पूर्वोत्तर चुनाव नतीजे: बीजेपी उत्साह में, मेघालय में कांग्रेस को राहत, सीपीएम ने कहा, ‘बीजेपी धन-बल से जीती’

त्रिपुरा और नागालैंड के चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी में खुशी का माहौल है। वहीं मेघालय में कांग्रेस का जनाधार घटा जरूर है, लेकिन वह इस चुनाव में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों की तस्वीर अब साफ हो गई है। त्रिपुरा में बीजेपी ने लेफ्ट के 25 साल के किले को ध्वस्त कर दिया है।  वहीं नागालैंड में भी बीजेपी कड़ी टक्कर दे रही है और अभी सबसे आगे चल रही है। मेघालय में कांग्रेस आगे चल रही है, हालांकि अभी पूरे नतीजे नहीं आए हैं।

तीनों राज्यों के नतीजे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “त्रिपुरा में जुल्म के खिलाफ लोकतंत्र की जीत। त्रिपुरा को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। नगालैंड और मेघालय के कार्यकर्ताओं को शुक्रिया।”

सूत्रों के अनुसार बिप्लब कुमार देब को पार्टी त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बना सकती है। हालांकि इस बारे में पूछने पर बिप्लब देब ने कहा, “मैं इस विषय पर कुछ नहीं कहूंगा, इस बारे में पार्टी अपना निर्णय लेगी।”

त्रिपुरा में लेफ्ट की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर कलह खुलकर सामने आ गया है। लेफ्ट के कई नेताओं ने पार्टी के बड़े नेताओं पर हमला बोला है।

पूर्वोत्तर चुनाव नतीजे: बीजेपी उत्साह में, मेघालय में कांग्रेस को राहत, सीपीएम ने कहा, ‘बीजेपी धन-बल से जीती’
सीपीएम की प्रेस रिलीज

त्रिपुरा में हार के बाद सीपीएम ने बयान जारी कर कहा, “बीजेपी लेफ्ट-विरोधी मतदाताओं को गोलबंद करने में कामयाब हुई। बीजेपी ने धन और बल का इस्तेमाल किया।”

त्रिपुरा में बीजेपी को मिल रही जबरदस्त जीत पर कई केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट करते हुए खुशी का इजहार किया है। राधामोहन सिंह ने कहा, “त्रिपुरा में ऐतिहासिक परिणाम के लिए पीएम मोदी के कुशसल नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कोठर परिश्रम का नतीजा है।”

त्रिपुरा में भारी जीत के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक बार फिर कांग्रेस और लेफ्ट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “हम कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते है, लेकिन मैं सोचता हूं कि वामपंथी मुक्त भारत भी कह सकते हैं।”

मेघालय में निर्दलीय विधायक के सुन्न ने जीत के बाद कहा, “जो पार्टी लोगों के लिए काम करेगी, वह उनका ही समर्थन करेंगे।”

चुनावों नतीजों से गदगद बीजेपी नेता राम माधव ने कहा, “त्रिपुरा में हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं। नगालैंड में भी हम अच्छी स्थिति में है। राम माधव ने बताया कि हेमंत शर्मा मेघालय के लिए रवाना हो गए हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि हम तीनों राज्य में सरकार बनाने की कोशिश करेंगे।”

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, पिछले चार सालों में नॉर्थ ईस्ट में लगातार विकास की वजह से भारी समर्थन मिला। जो पहले सात दशकों में देखने को नहीं मिला था। लोगों के पास विश्वास करने की वजह है और लोग हमारे साथ बेहतर भविष्य की उम्मीद में आए हैं।”

पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी शानदार सफलता पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “बीजेपी त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत की ओर है। मैं इसके लिए पीएम मोदी, अमित शाह जी और अपने कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। नगालैंड और मेघालय में भी हमारा प्रदर्शन ऐतिहासिक है। भारतीय राजनीति का महत्वपूर्ण दिन है।”

बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा, “मेघालय में अगर आप दूसरी पार्टियों के प्रदर्शन को देखेंगे तो वास्तव में कांग्रेस के खिलाफ जनमत है। अगर जरूरत पड़ी तो हमारे नेता पोस्ट पोल अलाइंस पर चर्चा करेंगे।”

वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, “मेघालय में हमारे पास स्पष्ट बहुमत है नागालैंड और त्रिपुरा में हम असफल हुए हैं, हमें उस पर काम करना होगा।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia