पूर्वोत्तर के चुनावी नतीजों पर राहुल गांधी ने कहा, ‘हम जनादेश का सम्मान करतें हैं’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में मिले जनादेश का सम्मान करती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस पार्टी त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के नतीजों का सम्मान करती है”

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “हम अपनी पार्टी को पूर्वोत्तर में मजबूत करने की पूरी कोशिश करेंगे और एक बार फिर लोगों का विश्वास जीतेंगे। मैं पार्टी के हर कार्यकर्ता को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद करता हूं।”

3 मार्च को पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के चुनावी नतीजे आए थे जिनमें 2 राज्यों में बीजेपी को जीत मिली थी। त्रिपुरा में बीजेपी ने लेफ्ट को हराकर बड़ी जीत हासिल की है। नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। मेघालय में 2 सीटें लेकर भी बीजेपी का गठबंधन की सरकार बनाना लगभग तय है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia