लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को यूपी में बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर देंगे इस्तीफा? 

ओम प्रकाश राजभर कई महीनों से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। वो लगातार बीजेपी और योगी सरकार के खिलाफ बयान देते रहे हैं। अब उन्होंने मंत्रालय छोड़ने की पेशकश की है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए का कुनबा छोटा होता जा रहा है। हाल में कई पार्टियों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले इस गठबंधन का साथ छोड़ा है। अब देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के लिए बुरी खबर आई है। ओम प्रकाश राजभर भी बीजेपी को झटका देने वाले हैं। काफी लंबे समय से नाराज चल रहे राजभर ने मंत्रालय छोड़ने की पेशकश की है। ओम प्रकाश राजभर ने इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिख दी है।

ओम प्रकाश राजभर के पास अभी पिछड़ा वर्ग-दिव्यांगजन सशक्तिकरण का विभाग है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वह इस मंत्रालय का प्रभार वापस मुख्यमंत्री को दे रहे हैं। राजभर ने अपने खत में सरकार के द्वारा पिछड़ी जातियों को 27 फीसदी आरक्षण का बंटवारा सामाजिक न्याय समिति के रिपोर्ट के अनुसार ना करने पर रोष जताया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया 

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर कई महीनों से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। वो लगातार बीजेपी और योगी सरकार के खिलाफ बयान देते रहे हैं। ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ आई थी। हालांकि, जब से सरकार बनी है तभी से ओम प्रकाश राजभर सरकार के खिलाफ बयान देते रहे हैं। दरअसल, ओम प्रकाश राजभर चाहते हैं की उनकी लोकसभा में उनकी पार्टी को दो से तीन सीटें दी जाएं। लेकिन बीजेपी उनकी मांग से सहमत नहीं है।

बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव में राजभर की पार्टी के 4 विधायक चुनाव जीतने में सफल रहे थे। पूर्वांचल के बलिया, गाजीपुर, मऊ और वाराणसी क्षेत्र में राजभर की पार्टी अच्छी पकड़़ है। ऐसे में अगर उनका साथ छोड़ना बीजेपी के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia