मध्य प्रदेश: जब पीएम मोदी के विरोध का सताया डर तो शिवराज की पुलिस ने लोगों के उतरवाए काले कपड़े

इस साल के अंत में चुनाव को देखते हुए कई परियोजनाओं के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर शनिवार को मध्य प्रदेश पहुंचे हैं। लेकिन इस दौरान प्रशासन द्वारा वहां काले कपड़े पहनकर आए लोगों के कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को भोपाल पहुंच गए हैं। लेकिन, हाल में ही राज्य में हुए किसान आंदोलन और अन्य घटनाओं को देखते हुए पीएम मोदी के विरोध के डर की आशंका से प्रशासन ने वहां काले कपड़े पहन कर आने वालों के कपड़े उतरवा दिए। राज्य में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं, ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम क्षेत्र के आसपास काली शर्ट पहनकर जा रहे लोगों का प्रशासन ने शर्ट उतरवा दिया। राज्य प्रशासन को आशंका है कि काले कपड़े पहनकर जाने वाले लोग पीएम के कार्यक्रम का विरोध कर सकते हैं। जिसकी वजह से यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले बांध की वजह से विस्थापित हुए लोगों ने पीएम के कार्यक्रम का काले झंडे दिखाकर विरोध करने का फैसला किया था। विस्थापितों का कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें अभी तक उचित मुआवजा नहीं दिया गया है। इसको देखते हुए काली शर्ट या गमछे में रैली में हिस्सा लेने पहुंचे लोगों से प्रशासन ने शर्ट और गमछा उतरवाने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी। पीएम के विरोध की आशंका को देखते हुए भोपाल से लेकर इंदौर तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

इससे पहले भोपाल पहुंचने पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। वहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से राजगढ़ पहुंचे। यहां पीएम मोदी 38 करोड़ की लागत से बने मोहनपुरा स्थित बांध परियोजना का लोकार्पण कर उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। राजगढ़ से पीएम मोदी दोपहर सवा तीन बजे इंदौर पहुंचेंगे। वहां वह शहरी विकास महोत्सव के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम राज्य के विभिन्न इलाकों के लिए करीब 4000 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

मध्य प्रदेश: जब पीएम मोदी के विरोध का सताया डर तो शिवराज की पुलिस ने लोगों के उतरवाए काले कपड़े

पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को राज्य के अलग-अलग इलाकों से बसों और दूसरी गाड़ियों में भरकर लाया गया है। यहां के नेहरू स्टेडियम में पीएम के कार्यक्रम में लोगों को लाने की जिम्मेदारी निगम के हवाले है। इसके लिए 600 बसों की व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम में बस के जरिये आने वालों के लिए निगम की ओर से ही खाने के पैकेट और पानी का प्रबंध किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Jun 2018, 2:34 PM