Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध से एक तरफ शेयर बाजार धराशायी तो दूसरी तरफ सोने और चांदी की चमक काफी बढ़ी

एमसीएक्स पर सोना वायदा 2.25 प्रतिशत की छलांग लगाकर घरेलू बाजार में 51,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। घरेलू बाजार में चांदी 66,447 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

यूक्रेन के खिलाफ रूस की युद्ध घोषणा ने जहां एक तरफ दुनिया भर के महत्वपूर्ण शेयर बाजारों को धराशायी कर दिया, वहीं दूसरी तरफ सोने और चांदी की चमक काफी बढ़ गयी है। अनिश्चितता और अस्थिरता के माहौल में निवेशकों का रुझान जोखिम भरे निवेश में नहीं रहता है और वे सुरक्षित निवेश को अधिक तरजीह देने लगते हैं। जोखिम भरे निवेश पर अधिक रिटर्न होता है इसीलिये सामान्य माहौल में निवेशकों की पहली पसंद शेयर बाजार ही होते हैं लेकिन जब माहौल अस्थिर हो तो निवेशक रिटर्न के बजाय अपने निवेश की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देते हैं। पीली धातु और चांदी में निवेश को सुरक्षित माना जाता है।

एमसीएक्स पर सोना वायदा 2.25 प्रतिशत की छलांग लगाकर घरेलू बाजार में 51,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। घरेलू बाजार में चांदी 66,447 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी।अंतराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी सोना हाजिर 1,940 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है और ऐसा माना जा रहा है कि मौजूदा स्थिति के बरकरार रहने से यह 1,940 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जायेगा।रूस सोने के शीर्ष उत्पादक देशों में शामिल है और पश्चिमी देशों के प्रतिबंध से रूस से सोने की आपूर्ति संकट में आयेगी।

अमेरिकी बाजार में चांदी हाजिर 2.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.10 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल के मुताबिक रुपये में आयी तेज गिरावट से भी पीली धातु को बल मिला है। भू-राजनैतिक उथलपुथल के कारण डॉलर के साथ सोने के दाम भी चढ़ गये हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia