गुजरात चुनाव में जुबानी जंग के बाद पहली बार ऐसे मिले पीएम मोदी और मनमोहन सिंह

गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान मणिशंकर अय्यर के घर हुई बैठक को लेकर जुबानी जंग के बाद पहली बार पीएम मोदी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह संसद हमले की बरसी पर मिले।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में मणिशंकर अय्यर के घर हुई बैठक को लेकर तीखी नोक-झोक के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मिले। संसद पर हुए हमले की 16वीं बरसी पर संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाया। इस मौके पर कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद रहे। कांग्रेेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया।

संसद हमले की बरसी कार्यक्रम में मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच तीखी जुबानी जंग हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, “पाकिस्तानी सेना के पूर्व डायरेक्टर जनरल सरदार अरशद रफीकी कांग्रेस नेता अहमद पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इसे लेकर पाकिस्तान के लोग मणिशंकर अय्यर के घर बैठक कर रहे हैं। मणिशंकर अय्यर के घर एक गुप्त बैठक हुई जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त समेत वहां के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हुए थे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बयान जारी कर इसकी कड़ी आलोचना की थी। मनमोहन सिंह ने कहा था कि चुनावों में अपनी हार की आशंका से प्रधानमंत्री मोदी बौखला गए हैं। इन आरोपों को लेकर मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने को भी कहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia