JDU के साथ गठबंधन की अटकलों पर मनोज झा का बड़ा बयान, बोले- अब बिहार में कोई इधर-उधर नहीं जाएगा

बिहार में बेटियों की सुरक्षा को लेकर कहा, "बिहार की एक बच्ची की नृशंस हत्या कर दी गई। सरकार की ओर से लीपापोती हो रही है। उस बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आज संसद में मकर द्वार के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है।"

आरजेडी के नेता मनोज झा
i
user

नवजीवन डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और आरजेडी के बीच गठबंधन की खबरों की अटकलों को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सिरे से खारिज कर दिया है। तेजस्वी यादव के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अब बिहार इधर-उधर नहीं होगा, क्योंकि तेजस्वी यादव ने लकीर खींच दी है।

आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अब बिहार इधर-उधर नहीं होगा, क्योंकि तेजस्वी यादव ने चुनाव के लिए एक लंबी लकीर खींच दी है। चाहे वह ‘माई बहन योजना’ हो या ‘200 यूनिट मुफ्त बिजली’ या बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की बात हो या ‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन’, उन्होंने सभी चीजों के लिए एक लंबी रेखा खींची है और मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार की विचारधारा इसमें कहीं भी फिट होगी।"


मनोज कुमार झा ने बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कहा, "बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के बीच जिस दिन भी सीट बंटवारे पर सहमति बनेगी, उसकी जानकारी सबसे पहले मीडिया को दी जाएगी।"

उन्होंने अमित शाह के ‘मां सीता मंदिर’ बनाने वाले बयान पर कहा, "भगवान राम की कल्पना मां सीता के बगैर अधूरी है, इसलिए वह (अमित शाह) जय श्री राम बोलते हैं और हम लोग जय सियाराम बोलते हैं। मैं अमित शाह से कहूंगा कि उन्हें जय सियाराम बोलना सीखना चाहिए, इससे बहुत फायदा होगा।"

बिहार में बेटियों की सुरक्षा को लेकर कहा, "बिहार की एक बच्ची की नृशंस हत्या कर दी गई। सरकार की ओर से लीपापोती हो रही है। उस बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आज संसद में मकर द्वार के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia