विपक्ष ने की उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदार की घोषणा, पूर्व SC जज बी. सुदर्शन रेड्डी को बनाया संयुक्त प्रत्याशी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंडिया’ गठबंधन के सभी दलों ने एक साझा उम्मीदवार चुनने का फैसला किया है, यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक नाम पर सहमत हुए।

विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को घोषणा की कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार हैं। रेड्डी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के पहले लोकायुक्त हैं।
खड़गे ने कहा, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी दलों ने एक साझा उम्मीदवार चुनने का फैसला किया है, यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक नाम पर सहमत हुए। यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जब कभी संविधान खतरे में होता है तो हम सब मिलकर उसे बचाने के लिए लड़ते हैं। हमने तय किया है कि इस चुनाव में एक ऐसा उम्मीदवार हो, जो देश के लिए अच्छा काम करे।’’
खड़गे ने आगे कहा, “श्री बी. सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं। उनका एक लंबा और शानदार कानूनी करियर रहा है, जिसमें आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में उनकी भूमिका शामिल है। वे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के निरंतर और साहसी समर्थक रहे हैं। उनके फैसले संविधान और मौलिक अधिकारों की रक्षा करते हुए गरीबों और वंचितों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।"
खड़गे ने कहा, "यह उपराष्ट्रपति का चुनाव एक वैचारिक लड़ाई है, और सभी विपक्षी दल इस बात से सहमत हैं। इसी कारण हम एकजुट होकर इस चुनाव में उतर रहे हैं।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "विपक्षी दलों ने श्री बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है, क्योंकि वे उन मूल्यों को आत्मसात करते हैं, जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को दिशा दी और हमारे संविधान और लोकतंत्र को आकार दिया। आज वे मूल्य खतरे में हैं, और इसी कारण हमारा सामूहिक और दृढ़ संकल्प इस चुनाव को लड़ने का है। हम 21 तारीख को नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia