आपदा प्रबंधन संशोधन विधेयक को विपक्ष ने बताया संवैधानिक रूप से अस्थिर, शशि थरूर बोले- इसमें कई मोर्चे पर हैं खामियां
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस बात पर दुख जताया कि जुलाई में वायनाड में हुई बारिश, बाढ़ और भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की केरल सरकार की मांग को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया।

विपक्ष ने आपदा प्रबंधन संशोधन विधेयक को संवैधानिक रूप से अस्थिर करार देते हुए लोकसभा में बुधवार को कहा कि इसमें कई मोर्चे पर खामियां मौजूद हैं। हालांकि सत्ता पक्ष ने जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न गंभीर आपदा की स्थितियों से निपटने के लिए इस विधेयक को समय की मांग करार दिया।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा की शुरुआत करते हुए दावा किया कि यह विधेयक संवैधानिक रूप से अस्थिर है, क्योंकि इसमें कई मोर्चों पर कमी है। उन्होंने कहा कि इसे "बिना सोचे समझे" तैयार किया गया है।
थरूर ने कहा कि यह विधेयक आपदा प्रबंधन से संबंधित राष्ट्रीय कार्यकारी समिति और राज्य कार्यकारी समितियों को कमजोर करने का प्रयास करता है।
उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि जुलाई में वायनाड में हुई बारिश, बाढ़ और भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की केरल सरकार की मांग को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया।
केंद्र सरकार से विधेयक वापस लेने की मांग करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि विधेयक पारित होने के बाद आपदा प्रबंधन में सांसदों की कोई आवाज नहीं रह जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस विधेयक में कई बातें ऐसी हैं जिन्हें और स्पष्ट किए जाने की जरूरत है। उन्होंने विधेयक में उच्चाधिकार प्राप्त समिति के प्रावधान को लेकर कहा कि जब पहले से ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण है, तमाम निकाय हैं तो उच्चाधिकार प्राप्त समिति की जरूरत क्या है। उन्होंने इसे शक्ति का दुरुपयोग करार दिया।
बहस में हिस्सा लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने कहा कि विधेयक आपदा प्रबंधन में कई सकारात्मक बदलाव करने का प्रयास करता है, लेकिन इसमें कई नकारात्मक खंड भी हैं।
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वाद-विवाद जारी रहने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। चर्चा अधूरी रही।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia