कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मांग, बैलेट से चुनाव संभव नहीं तो 50% वीवीपैट का हो मिलान

लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी दलों ने ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग के सामने निष्पक्ष चुनाव की मांग रखी है। कांग्रेस के नेतृत्व में 21 दलों के नेताओं ने आयोग को ज्ञापन देकर बैलेट पेपर से चुनाव नहीं हो पाने की स्थिति में ईवीएम से निष्पक्ष चुनाव के लिए कई मांगें रखी हैं।

फोटोः बिपिन
फोटोः बिपिन

आगामी लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी दलों ने ईवीएम पर उठ रहे सवालों को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। ईवीएम से संबंधित अपनी शिकायतें लेकर कांग्रेस के नेतृत्व में 21 विपक्षी दलों के नेता सोमवार की शाम को चुनाव आयोग के मुख्यालय निर्वाचन सदन पहुंचे।

विपक्षी दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर ईवीएम मशीनों को लेकर आ रही शिकायतों के मद्देनजर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग रखी। चुनाव में अधिक समय नहीं होने की वजह से ऐसा नहीं हो सकने की स्थिति में विपक्षी दलों ने ईवीएम से चुनाव के लिए कई अहम सुझाव दिए हैं।

विपक्षी दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार समेत कई नेताओं द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ एक ज्ञापन सौंप कर आयोग से कहा कि ईवीएम से चुनाव कराने की स्थिति में 100 प्रतिशत वीवीपैट की व्यवस्था की जाए। साथ ही चुनाव परिणाम में 50 प्रतिशत वीवीपैट पर्चियों का मिलान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह मांग भी की गई है कि जिन सीटों पर जीत का अंतर 5 प्रतिशत हो, वहां सारे वीवीपैट पर्चियों की गिनती की जाए।

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने ईवीएम मशीनों पर उठ रहे सवालों को लेकर चुनाव आयोग से निष्पक्ष और त्रुटिरहित चुनाव के लिए कई मांगें रखी हैं। हमने मांग रखी है कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव संभव नहीं हो तो 50 % वीवीपैट पर्चियों का मिलान की व्यवस्था की जाए।

बाद में आयोग की ओर से एक बयान जारी कर बताया गया कि आयोग ने राजनीतिक दलों के नेताओं को आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और उन पर विचार किया जाएगा।

विपक्षी दलों के प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, आनंद शर्मा के साथ ही टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी नेता साजिद मेनन, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, एसपी नेता रामगोपाल यादव, बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा, सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम, सीपीआई नेता डी राजा, आरजेडी नेता मनोज झा, आप नेता संजय सिंह, जेडीएस के दानिश अली, एआईयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल और आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन समेत कई नेता शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia