नोटबंदी के खिलाफ देश भर में विरोध-प्रदर्शन, पूरे दिन सफाई देते रहे मोदी सरकार के मंत्री  

नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर केंद्र सरकार इसे ‘एंटी ब्लैक मनी डे’ के तौर पर मना रही है, कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस दिन को ‘ब्लैक डे’ का नाम देकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन किया।

फोटो: नवजीवन
फोटो: नवजीवन
user

नवजीवन डेस्क

8 नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर जहां एक ओर केंद्र सरकार इसे 'एंटी ब्लैक मनी डे' के तौर पर मना रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस दिन को 'ब्लैक डे' का नाम देते हुए पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन किया।

दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के विरोध में नारे लिखे तख्तियों को हाथों में लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने नोटबंदी को केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी करार दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव चौक, कनॉट प्लेस में मानव श्रृंखला बनाकर नोटबंदी का विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

नोटबंदी के खिलाफ दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन/ फोटो: नवजीवन
नोटबंदी के खिलाफ दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन/ फोटो: नवजीवन
नोटबंदी के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन/ फोटो: नवजीवन
नोटबंदी के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन/ फोटो: नवजीवन

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्यव्यापी काला दिवस मनाया। तृणमूल समर्थकों ने नोटबंदी पर विरोध जुलूस निकाला, पीएम मोदी का पुतला फूंका और उनकी अर्थी निकाली गई। नोटबंदी के मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान तृणमूल-बीजेपी समर्थकों के बीच भिड़ंत भी हो गई। महानगर के रासबिहारी क्रासिंग पर दोनों पक्ष के समर्थकों के बीच हुई हिंसा में आधे दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता जख्मी हो गए। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक तृणमूल समर्थक नोटबंदी के खिलाफ जुलूस निकाल रहे थे और बीजेपी की ओर से नोटबंदी के समर्थन में जुलूस निकाला जा रहा था। दोनों पक्षों का जुलूस जब हाजरा क्रासिंग के पास पहुंचा तो एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते नौबत हाथा-पाई तक आ गई और तृणमूल-बीजेपी समर्थक आपस में भिड़ गए।

बिहार में राजद नेता लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी की अगुवाई में विपक्षी दलों ने 8 नवंबर के दिन को ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाया। पटना के जेपी गोलंबर के पास राजद, कांग्रेस के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक साथ नोटबंदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। सभी नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय तक पहुंचे। हाजीपुर में लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी के खिलाफ सभा की।

नोटबंदी के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन/फोटो: सोशल मीडिया
नोटबंदी के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन/फोटो: सोशल मीडिया

लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी की नीति ने देश को बर्बाद कर दिया है। नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी नोटबंदी की सालगिरह का उत्सव मना रही है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी और जीएसटी से देश की आम जनता और व्यापारी त्रस्त हैं।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कांग्रेस ने नोटबंदी के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया। वरुणा पार इलाके में शास्त्री घाट पर नोटबंदी का विरोध करते हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद, विधायक और संगठन के कई वरिष्ठ नेताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी और नोटबंदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार कि ये नीतियां देश के विकास को रोकने वाली थीं, जबकि वादा किया गया था कि काला धन भारत वापस आएगा, आतंकवाद कम होगा, बेरोजगारी खत्म होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

श्रीनगर, अमृतसर और मुबंई में भी नोटबंदी के विरोध में विपक्षी पार्टियों ने प्रदर्शन किया।

नोटबंदी के खिलाफ अमृतसर में विरोध प्रदर्शन/ फोटो: सोशल मीडिया 
नोटबंदी के खिलाफ अमृतसर में विरोध प्रदर्शन/ फोटो: सोशल मीडिया 
नोटबंदी के खिलाफ श्रीनगर में प्रदर्शन/ फोटो: सोशल मीडिया 
नोटबंदी के खिलाफ श्रीनगर में प्रदर्शन/ फोटो: सोशल मीडिया 
नोटबंदी के खिलाफ मुंबई में विरोध-प्रदर्शन/ फोटो: सोशल मीडिया 
नोटबंदी के खिलाफ मुंबई में विरोध-प्रदर्शन/ फोटो: सोशल मीडिया 

दूसरी ओर नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर मोदी सरकार के मंत्रियों ने देश की अलग-अलग राजधानियों में प्रेस कांफ्रेंस कर उपलब्धियां गिनाई और नोटबंदी को मोदी सरकार द्वारा उठाया गया साहसिक कदम बताया। लखनऊ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नोटबंदी एक ऐतिहासिक कदम था। इसे भ्रष्टाचार और कालेधन को खत्म करने के लिए लाया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia