हरियाणा: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले-मिलकर बनाएंगे सरकार, विपक्षी दलों से की साथ आने की अपील

हरियाणा में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। इस बीच 11 सीटों पर आगे चल रही जन नायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने मिली जुली मजबूत सरकार बनाने का दावा किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा में जारी विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच कांग्रेस पार्टी बीजेपी को कांटे की टक्कर देती नजर आरही है। ऐसे में बीजेपी में हाहाकार मचता दिखाई दे रहा है। हरियाणा में चुनावी समीकरण बिगड़ते देख पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली बुलाया।

इसी बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी मिलजुलकर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, “मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद देता हूं जो ये जनादेश दिया। साथ ही साथ जो बीजेपी के जनादेश के खिलाफ जो पार्टियां बनी हैं, चाहे वो Congress है, JJP है, INLD है या और बहुत सारे निर्दलीय हैं, वो सब लोगों ने बीजेपी का खिलाफ वोट देकर बनाया है।”


उन्होंने कहा, “हरियाणा में कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और निर्दलीय के साथ मिलकर मजबूत सरकार बनाने का समय आ गया है। मैनेजमेंट कमिटि का चेयरमैन होने के नाते मैं विश्वास दिलाता हूं कि Congress में हर किसी को पूरा सम्मान और सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा।”

इसी बीच भूपेन्द्र हुड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि निर्दलीय पार्टी के नेताओं को धमकी दी जा रही है और उनसे मुलाकात करने से रोका जा रहा है। हरियाणा में मजबूत सरकार बनाने का दावा करते हुए पूर्व सीएम ने कहा है कि जनादेश सीधे-सीधे खट्टर सरकार के खिलाफ आया है।


मतगणना के दौरान ऐसी भी खबरें आरही थीं कि हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष भराला ने अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि सुभाष ने इन सभी खबरों का खंडन करते हुए इन्हें अफवाह बताया और कहा कि उन्होंने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

बता दें की हरियाणा में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। इस बीच 11 सीटों पर आगे चल रही जन नायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं। दुष्यंत चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी के 'अभियान 75 पर मजाकिया अंदाज में कहा बीजेपी 75 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य से बहुत पीछे रह जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाने में किंग मेकर की भूमिका निभाएगी। दुष्यंत ने कहा, 'हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं।'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia