पद्म पुरस्कारों का ऐलान, जेटली, सुषमा, पर्रिकर और जॉर्ज को मरणोपरांत किया जाएगा सम्मानित

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है। इस बार बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली, सुषमा स्वराज सहित 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, मनोहर पर्रिकर समेत 16 हस्तियों को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री पुरस्कार दिया जाएगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश के गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार ने पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कारों के लिए इस बार 141 हस्तियों के नाम की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

पद्म विभूषण पाने वालों में पूर्व बीजेपी नेताओं अरुण जेटली और सुषमा स्वराज के भी नाम हैं। उनके अलावा पद्म विभूषण पाने वाली हस्तियों में जॉर्ज फर्नांडिस (मरणोपरांत), पेजावरा मठ के महंत श्री विश्वेशातीर्थ (मरणोपरांत), सर अनिरुद्ध जुगनाथ, एमसी मैरी कॉम और छन्नूलाल मिश्रा के नाम शामिल हैं।

वहीं पूर्व रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर को मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा। उनके अलावा पद्म भूषण से सम्मानित की जाने वाली हस्तियों में पीवी सिंधु, कश्मीर के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग, मुमताज अली, सैयद मुआजम अली (मरणोपरांत),अजय चक्रवर्ती, मनोज दास, बालकृष्ण दोषी, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, एससी जमिर, अनिल प्रकाश दोषी, सेरिंग नंडोल, आनंद महिंद्रा, नीलकंठ रामकृष्ण माधव मेनन (मरणोपरांत), प्रो जगदीश सेठ, और वेणु श्रीनिवासन के नाम शामिल हैं।


पद्म पुरस्कारों का ऐलान, जेटली, सुषमा, पर्रिकर और जॉर्ज को मरणोपरांत किया जाएगा सम्मानित

इनके अलावा गणतंत्र दिवस पर 118 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है, जिनमें लंगर बाबा के नाम से मशहूर जगदीश लाल आहूजा, लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले चचा शरीफ मोहम्मद शरीफ, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, तुलसी गोडा, सत्यनारायण मुंदयूर, अब्दुल जब्बार, उषा चौमार, पोपटराव पवार, हरेकाला हजब्बा, अरुणोदय मंडल, राधामोहन और साबरमती, कुशल कोनवार शर्मा, त्रिनिती सावो, रविकन्नन, एस रामकृष्णन, सुंदरम वर्मा, मुन्ना मास्टर, योगी आर्यन, राहीबाई सोमा पोपेरा, हिम्मत राम भांभू के नाम शामिल हैं। साथ ही भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों के लिए काम करने वाले अब्दुल जब्बार को भी मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा।

इनके अलावा अभिनेत्री कंगना रनौत, फिल्म निर्माता एकता कपूर, फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर, गायक सुरेश वाडकर, गायक अदनान सामी, क्रिकेटर जहीर खान, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, निशानेबाज जीतू राय को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है। इनके अलावा नौकरी डॉट कॉम के संस्थापक संजीव बिखचंदानी, उद्योगपति भरत गोयनका, लखनऊ के इतिहासकार और पत्रकार योगेश प्रवीण, असम के इतिहासकार जोगेंद्र नाथ फूकन को भी पद्मश्री के लिए चुना गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia