‘पद्मावती’ 1 दिसंबर को नहीं होगी रिलीज, फिल्म से ‘आपत्तिजनक’ दृश्य हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

ऐसा लगता है कि गुजरात विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले ‘पद्मावती’ परदे पर नहीं आएगी। फिल्म को लेकर उठापटक के बीच फिल्म की निर्माता कंपनी वायाकॉम18 ने रिलीज की तारीख को टाल दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ऐसा लगता है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव से पहले ‘पद्मावती’ परदे पर नहीं आएगी। फिल्म को लेकर चल रही उठापटक के बीच फिल्म की निर्माता कंपनी वायाकॉम18 ने रिलीज की तारीख को टाल दिया है। ‘पद्मावती’ अब 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। वायाकॉम 18 का कहना है फिल्म रिलीज की तारीख को स्वेच्छा से बदला जा रहा है। हालांकि, अभी नई तारीख के बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

सेंसर बोर्ड के तेवर से भी लगभग साफ हो गया था कि बोर्ड इस फिल्म को आसानी से पास करने के मूड में नहीं है। कुछ महीनों पहले ही नियुक्त सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी भी फिल्म की निजी स्क्रीनिंग को लेकर असंतुष्ट थे। उन्होंने कहा, "यह निराशाजनक है कि सीबीएफसी से प्रमाणित हुए बिना ही फिल्म 'पद्मावती' की स्क्रीनिंग मीडिया के लिए की जा रही है और राष्ट्रीय चैनलों पर इसकी समीक्षा की जा रही है। यह सिस्टम और संतुलन की भूमिका के साथ समझौता है, जो एक कार्यशील उद्योग का हिस्सा है।"

फिल्म रिलीज टलने के साथ ही करणी सेना ने भी 1 दिसंबर के भारत बंद का आह्वान स्थगित कर दिया है। करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा, “फिल्म को लेकर हमारा विरोध बना हुआ है। अभी फिल्म की रिलीज टाली गई है, इसलिए हमने भी भारत बंद स्थगित कर दिया है। हालांकि हमारी मांग फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध की है और यह अपनी जगह बनी हुई है।”

उधर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि आपत्तिजनक सीन हटाये बगैर इसे यूपी में जारी नहीं होने दिया जाएगा। उनसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर फिल्म जारी नहीं करने की मांग की थी। हरियाणा बीजेपी के मुख्‍य मीडिया को-आर्डिनेटर सूरज पाल अमू ने तो धमकी देते हुए कहा था, “मेरठ के उस युवा को बधाई देना चाहता हूं कि जिसने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और निर्देशक संजय लीला भंसाली का सिर काटने वाले को 5 करोड़ रुपये इनाम की पेशकश की थी। हम भी उनका सिर कलम करने वालों को इनाम देंगे, वो भी 10 करोड़ रुपये।”

इसी बीच बीजेपी ने हरियाणा मीडिया कोर्डिनेटर सूरजपाल अमू को उनके बयान को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हालांकि सूरजपाल अमू ने कहा कि उन्हें पार्टी द्वारा नोटिस जारी किए जाने की कोई जानकारी नहीं है।

चौतरफा विवादों में घिरी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। वकील एमएल शर्मा ने याचिका दाखिल कर इस फिल्म से विवादित दृश्य हटाने की मांग की है। साथ ही फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सीबीआई जांच की मांग की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia