…तो इस वजह से एयर स्ट्राइक वाली जगह पर मीडिया को जाने से रोक रहा है पाकिस्तान!

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक टीम को भी उस पहाड़ी पर जाने से रोका गया जहां जैश ने अपना अड्डा बना हुआ था। पाक अधिकारियों ने मीडिया टीम को बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मदरसे और उसके आसपास की इमारतों के करीब भी नहीं जाने दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बालाकोट एयर स्ट्राइक कितना सफल रहा इस बात को हर कोई जानना चाहता है। भारतीय वायुसेना ने अपने ऑपरेशन को 100 फीसदी सफल बताया है। वहीं पाकिस्तान एयर स्ट्राइक की सफलता पर सवाल उठाता रहा है। पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी अभी भी मीडिया को एयर स्ट्राइक वाली जगह पर जाने से रोक रहे हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक टीम को भी उस पहाड़ी पर जाने से रोका गया जहां जैश ने अपना अड्डा बना हुआ था। पाक अधिकारियों ने मीडिया टीम को बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मदरसे और उसके आसपास की इमारतों के करीब भी नहीं जाने दिया।

पिछले कई दिनों से रॉयटर्स के रिपोर्टर उस जगह पर जाने की कोशिश कर रहे हैं पर उन्हें हर बार रोक दिया जाता है। 9 दिनों में यह तीसरी बार है जब उन्हें उस पहाड़ी पर जाने से रोका गया। दरअसल, यहां स्थित जिस इमारत को मदरसा बताया जा रहा है, वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा संचालित किया जाता था। भारतीय एयरफोर्स ने इसी आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर बम बरसाए थे लेकिन पाक अधिकारी अब पत्रकारों को वहां जाने नहीं दे रहे हैं।

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था। एयर स्ट्राइक में जैश को भारी नुकसान होने की खबर थी। विदेश सचिव ने बताया था कि इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, ट्रेनर्स, सीनियर कमांडर मारे गए हैं।

हमले के बाद से ही पाक सुरक्षा अधिकारी उस जगह पर किसी को जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। अधिकारी सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पत्रकारों को जाने से रोक रहे हैं। वहीं पाकिस्तान सरकार कह रही है कि किसी भी इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है और किसी की जान नहीं गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia