धारा 370 हटाए जाने से पाकिस्तान में खलबली, सेना प्रमुख बाजवा ने शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई 

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को कोर कमांडर की बैठक बुलाई है। एरी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में कश्मीर पर भारत के फैसले के बाद के हालात पर चर्चा की जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान भारत के कश्मीर पर की गई घोषणा को खारिज करता है और वह अपने रुख से अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराएगा। उन्होंने ट्वीट किया, "पाकिस्तान, भारत अधिकृत जम्मू एवं कश्मीर के बारे में की गई घोषणा की निंदा करता है और उसे खारिज करता है।"

उन्होंने कहा, "हमारा इरादा पाकिस्तान दौरे पर आ रहे अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ बड़े पैमाने पर अपने रुख को दृढ़ता से रखने का है।" उन्होंने कहा, "पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे के प्रति और जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को आत्मनिर्णय के अपरिहार्य अधिकार के प्रति राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करता है।"


अमेरिकी राजनयिक और ट्रंप प्रशासन के दक्षिण एशिया और मध्य एशिया के लिए प्रभारी एलिस वेल्स एक उच्चस्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को इस्लामाबाद के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं।

वहीं पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को कोर कमांडर की बैठक बुलाई है। एरी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में कश्मीर पर भारत के फैसले के बाद के हालात पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के हालात को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया कि सेना के शीर्ष अधिकारी किसी भी दुस्साहस की स्थिति में भारत को 'प्रतिक्रिया देने' पर चर्चा करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia