पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, BFS जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू कश्मीर के जम्मू में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उलंघन किया है। जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पेट्रोलिंग पार्टी पर गोलीबारी की।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू कश्मीर के जम्मू में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उलंघन किया है। जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पेट्रोलिंग पार्टी पर गोलीबारी की। मुस्तैद बीएसएफ जवानों की तरफ से भी माकूल जवाब दिया गया। बीएसएफ ने बताया कि मंगलवार सुबह जम्मू के अरनिया सेक्टर में पेट्रोलिंग कर रहे भारतीय जवानों पर पाकिस्तान रेंजर्स ने बिना किसी वजह के गोलीबारी की। इसके जवाब में बीएसएफ की तरफ से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी का बीएसएफ ने भी उसी तरफ गोलीबारी कर जवाब दिया।

जानकारी के मुताबिक इस घटना में बीएसएफ के किसी जवान को कोई हानि नहीं हुई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान अक्सर सीमा पर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देता रहता है। मगर मुस्तैद बीएसएफ के जवान डटकर मुकाबला करते हैं।


एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को सुबह जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं और संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया।

उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में हुई गोलीबारी का बीएसएफ ने भी ‘‘माकूल जवाब'' दिया। बीएसएफ के उप निरीक्षक जनरल एस. पी. एस. संधू ने कहा, ‘‘ आज सुबह, पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बीएसएफ के गश्ती दल पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसका जम्मू के सतर्क बीएसएफ कर्मियों ने माकूल जवाब दिया।''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */