निलंबित सांसदों का 50 घंटे का धरना जारी, निलंबन रद्द करने की मांग, खुले आसामन के नीचे ऐसे कटी रात

मॉनसून सत्र में एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किए गए विपक्षी दलों के सांसद सरकार के खिलाफ 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ प्रर्दशन शुक्रवार दोपहर 1बजे तक चलने वाला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मॉनसून सत्र में एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किए गए विपक्षी दलों के सांसद सरकार के खिलाफ 50 घंटे का धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ धरना शुक्रवार दोपहर 1बजे तक चलने वाला है। सांसदों का धरना संसद भवन परिसर के अंदर बनी गांधी प्रतिमा के सामने चल रहा है। धरना कर रहे सांसदों ने बुधवार की रात संसद परिसर में खुले आसमान के नीचे बिताई।

गुरुवार को भी खुले आसमान के नीचे बितानी पड़ेगी रात

इस धरना प्रदर्शन में विपक्षी दलों के कई सांसद शामिल हो रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने टेंट की मांग की थी। लेकिन प्रशासन ने संसद परिसर मे टेंट लगाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में उन्हें गुरुवार की रात भी खुले आसमान के नीचे ही बितानी पड़ेगी। हालांकि, , प्रदर्शन कर रहे सांसदों को बाथरूम और पब्लिक लाइब्रेरी के इस्तमाल की इजाजत दी गई है।

इस धरना में टीएमसी के 7, डीएमके के 6, तेलंगाना राष्ट्र समिति के तीन, सीपीआई (एम) के दो और आम आदमी पार्टी और सीपीआई के एक सांसद शामिल हो रहे हैं। इन सभी को निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी के लोकसभा से निलंबित चार सांसद भी इस धरने में शामिल हो रहे हैं। सांसद शिफ्ट में धरना दे रहे हैं।


रात भर मच्छर से परेशान रहे सांसद

इस बीच कांग्रेस के निलंबित सांसद मनिकम टैगोर ने एक सांसद के हाथ पर बैठे मच्छर का एक वीडियो ट्वीट किया, जो विपक्ष के धरने में शामिल हैं। टैगोर ने स्वास्थ्य मंत्री को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा, “संसद परिसर में मच्छर हैं, लेकिन विपक्षी सांसद डरते नहीं हैं। मनसुख मंडाविया जी कृपया संसद में भारतीयों का ब्लड बचाइए, बाहर अडानी उनका खून चूस रहे हैं। #ParliamentMonsoonSession।"

निलंबित सांसदों ने माफी मांगने से किया इंकार

वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मोदी सरकार और संसदीय कार्य मंत्री गुजरात के लोगों से माफी मांगें। भाजपा वहां 27 साल से राज कर रही है, राज्य में कई लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। मैं चाहता था कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा हो।


टीएमसी सांसद मौसम नूर ने कहा कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं है। हम चाहते हैं कि संसद में महंगाई पर चर्चा हो लेकिन हमें निलंबित कर दिया गया। हमारा 50 घंटे लंबा धरना जारी रहेगा।

इस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे सांसदों में टीएमसी से शांतनु सेन और डेरेक, सीपीआई से संदोश कुमार, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, टीआरएस से रविचंद्र वद्दीराजू और एक डीएमके के सांसद शामिल थे। आज सुबह के बाद रिले रोस्टर के हिसाब से दूसरे सांसद शामिल हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */