2जी घोटाला: कोर्ट ने ए. राजा समेत सभी आरोपियों को किया बरी, सबूत नहीं जुटा पाई सीबीआई

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के पटियाला हाउस की सीबीआई कोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ जांच के दौरान पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। साथ ही दो पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन का कोई सबूत भी नहीं मिला है। इसे देखते हुए कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया।

मामले में फैसला आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, “आज मेरी बात सिद्ध हो गई, कोई भ्रष्टाचार और कोई नुकसान नहीं हुआ । अगर घोटाला है तो झूठ का घोटाला है जो विपक्ष और विनोद राय ने किया है। विनोद राय को देश से माफी मांगनी चाहिए।”

कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि घोटाले के जो आरोप लगाए गए थो वे गलत थे और ये आज साबित हो गया।

कोर्ट के फैसले के बाद ए राजा और द्रमुक सांसद कनिमोझी के समर्थक जश्न मनाते देखे गए।

कोर्ट का फैसला आने के बाद द्रमुक सांसद कनिमोझी ने कहा कि मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, “2जी मामले में निर्दोष लोगों को फंसाया गया था। कोर्ट ने वही किया है जिसकी उम्मीद इस देश में की जाती है।”

फैसले के बाद अन्ना हजारे ने कहा कि सरकार के पास पुख्ता सबूत हैं तो उन्हें मामले को हाई कोर्ट ले जाना चाहिए।

यह पूरा मामला साल 2008 का है जब दूरसंचार विभाग द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम के लाइसेंस आवंटन में कथित तौर पर अनियमितता हुई थी। सीएजी विनोद राय ने बताया था कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सरकारी खजाने को 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा है। 2010 में सीएजी की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में यह बात कही गई थी। 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की सुनवाई 6 साल पहले 2011 में शुरू हुई थी, उस वक्त 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा पर आरोप था कि उन्होंने नियम-कायदों को नजरअंदाज करते हुए 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की इजाजत दी थी। सीबीआई के मुताबिक, उन्होंने साल 2001 में तय की गई दरों पर 2008 में स्पेक्ट्रम बेच दिया था। राजा पर यह भी आरोप था कि उन्होंने अपनी पसंदीदा कंपनियों को पैसे लेकर गलत तरीके से स्पेक्ट्रम आवंटित किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Dec 2017, 12:37 PM
/* */