पवन खेड़ा का सवाल- CM रहते बार-बार चीन क्यों जाते थे PM मोदी, चीन के साथ आपका क्या रिश्ता है?

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि 'प्रधानमंत्री का चीन के मुददे पर मुंह बंद रहता है। जब पीएम का मुंह खुलता है तो चीन को क्लीनचीट दे देते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प के बाद तमाम विपक्षी पार्टियां मोदी की सरकार पर हमलावर बनी हुई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद चीन को साल 2020 में क्लिन चीट दे दी थी जिसके बाद चीन समझ गया कि इस पीएम नरेंद्र मोदी के लिए देश की सीमाओं से ज्यादा महत्वपूर्ण उनकी छवि है। उन्होंने कहा कि ऐसा कर पीएम मोदी ने गलवान में शहीद हुए हमारे सेना के जवानों के शहादत को नकार दिया, उनकी शहादत का भी अपमान किया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी की चीन प्रेम बहुत पुरानी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब से वो चीन परस्ती में लगे हुए हैं। उन्हें अमेरिका वीजा नहीं दे रहा था, लेकिन चीन का वीजा उन्हें आसानी से मिल जाता था। पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी के चीन में क्या संबंध थे और वो क्या करने बार-बार चीन जाते थे ये तो वही बता सकते हैं।


पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि गुजरात के धोलेरा इंडस्ट्रियल सिटी बन रही है वहां 43 हजार करोड़ के करारनामे चीनी कंपनियों के साथ किए। अपन लघु उद्योग और मध्य उद्योग बर्बाद कर दिया, लेकिन चीनी कंपनियों को पलक पावड़े बिछा कर स्वागत किया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल उठाया कि ऐसी कौन सी मजबूरी है कि प्रधानमंत्री मोदी चीन के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि 'प्रधानमंत्री का चीन के मुददे पर मुंह बंद रहता है। जब पीएम का मुंह खुलता है तो चीन को क्लीनचीट दे देते हैं। इसका खामियाजा आज तक भुगतना पड़ रहा है। चीन को समझ में आ गया कि भारत के पीएम अपनी छवि से ज्यादा किस को कुछ नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे तो वहां के हर स्कूल में चीन की मंदाररिन भाषा पढ़ाना चाहते थे। चीन की कंपनियों के साथ 45 हजार करोड़ के करार किए गए । पीएम ने चीन के राष्ट्रपति से 18 बार मुलाकात की है'।


पवन खेड़ा ने पीएम मोदी से सवाल किया कि आखिर चीन से प्रधानमंत्री घबरा क्यों जाते हैं, आखिर इसके पीछे क्या राज है? उन्होंने पूछा कि आखिर चीन की ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को बार-बार ठेके क्यों दिया जाता है। क्या मजबूरी है कि पीएम मोदी ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि आपका चीन के साथ क्या रिश्ता है?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia