पेगासस जासूसी कांड की जांच कराने को क्यों तैयार नहीं केंद्र? मायावती बोलीं- सुप्रीम कोर्ट अपनी निगरानी में कराए जांच

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पेगासस जासूसी कांड मामले में सुप्रीमकोर्ट अपनी निगरानी में इसकी जांच कराने की मांग उठाई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पेगासस जासूसी कांड मामले में सुप्रीमकोर्ट अपनी निगरानी में इसकी जांच कराने की मांग उठाई है। मायावती ने गुरुवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि संसद का चालू मानसून सत्र देश, जनहित और किसानों आदि के अति-जरूरी मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच अविश्वास और भारी टकराव के कारण यह सत्र सही से नहीं चल पा रहा है। यहां पेगासस जासूसी काण्ड भी काफी गरमा रहा है, फिर भी केंद्र इस मुद्दे की जांच कराने को तैयार नहीं है। देश चिन्तित है।

गौरतलब है कि पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। इस मामले में विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं। हालांकि, संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से इस मुद्दे पर जवाब दिया गया था, लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब की मांग पर अड़ा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia