'देश में लोग कर रहे नफरत की राजनीति', कन्हैया कुमार ने BJP पर साधा निशाना
कन्हैया कुमार ने कहा कि लोग देश में जानबूझकर नफरत फैला रहे हैं, जिससे उनकी राजनीति चलती रहे, लेकिन उनको यह नहीं पता कि अब जनता जागरूक हो गई है। इसलिए उनकी राजनीति खतरे में आ गई है और इससे कुछ होने वाला नहीं है।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग अपने फायदे के लिए देश में नफरत पैदा कर रहे हैं।
देश में जानबूझकर नफरत फैला रहे लोग
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "आज महात्मा गांधी का 'बलिदान दिवस' है। आज पूरा देश और दुनिया उन्हें याद कर रही है और उन्होंने जो सच्चाई और अहिंसा का रास्ता दिखाया, उस पर चलने का संकल्प ले रही है। सरगुजा में, कई सालों से गैर-राजनीतिक संगठन महात्मा गांधी की याद में यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि लोग देश में जानबूझकर नफरत फैला रहे हैं, जिससे उनकी राजनीति चलती रहे, लेकिन उनको यह नहीं पता कि अब जनता जागरूक हो गई है। इसलिए उनकी राजनीति खतरे में आ गई है और इससे कुछ होने वाला नहीं है। महात्मा गांधी सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलने का काम करते थे, लेकिन आज देश में धर्म की राजनीति चल रही है।
'आज देश में गोडसे की तरह राजनीति चल रही है'
कन्हैया कुमार ने कहा कि आज देश में गोडसे की तरह राजनीति चल रही है। इसलिए मेरा मानना है कि महात्मा गांधी को हमें रोज याद करना चाहिए, जिससे देश में गोडसे की राजनीति अब खत्म हो जाए और सभी धर्म के लोग एक साथ रहने लगे। देश एकजुट और एकत्रित होकर रहे और देश की एकता और अखंडता बनी रहे।
बीजेपी के नेताओं को सलाह
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग भी देश के ही लोग है, इन लोगों को भी भारत का इतिहास पता है। इसके बाद भी इस तरह की राजनीति कर रहे है। इन लोगों को इसे बंद करना चाहिए और सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलना चाहिए, जिससे देश का विकास हो सके, नफरत की राजनीति बंद कर देना चाहिए।
मिलकर रहें सभी लोग
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में अपने फायदे के लिए दो समुदाय की लड़ाई नहीं करनी चाहिए और देश में शांति कायम रखना चाहिए। देश का माहौल खराब होने से किसी को फायदा नहीं होने वाला है, बल्कि देश की जनता का ही नुकसान होगा। इसलिए जल्द से जल्द इसको बंद करना चाहिए।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia