मध्य प्रदेश उपचुनाव: कोलारस चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज सरकार के मंत्रियों ने हार के डर से वोटरों को धमकाया

हार के डर से शिवराज सरकार के मंत्रियों ने कोलारस उपचुनाव के चुनाव प्रचार में वोटरों को धमकी देना शुरू कर दिया है। वोटरों को डर और सरकारी योजनाओं से महरूम रखने की भी धमकी दी जा रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और उनके मंत्रियों को अगामी विधानसभा चुनाव में अपनी हार दिखाई देने लगी हैं। हार के डर से शिवराज सरकार के मंत्रियों ने कोलारस उपचुनाव के चुनाव प्रचार में वोटरों को धमकी देना शुरू कर दिया है। वोटरों को डर और सरकारी योजनाओं से महरूम रखने की भी धमकी दी जा रही हैं। जनता के बीच वोट मांगने गई मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह ने कहा, “जिन्होंने फूल को वोट दिया है उनका सबकुछ ठीक है। बीजेपी को वोट दीजिए सबको सबकुछ मिलेगा। अपना वोट खराब मत करना, जो अगर इस बार गलती करेंगे वो कुछ नहीं पाएंगे।”

शिवराज सरकार की एक अन्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी 17 फरवरी को कोलारस के पडोरा गांव में अपनी सभा के दौरान लोगों के दिलो-दिमाग में डर बैठाने की कोशिश की थी। उन्होंने धमकाते हुए कहा था, “चूल्हे की योजना, क्यों नहीं आई आपके पास? भारतीय जनता पार्टी, कमल की योजना है। आप लोग पंजे में वोट दोगे, तो आपके पास ये योजना नहीं आएगी। आप कमल को दोगे तो आपके पास ये योजना आएगी। सीधी बात है।”

उनका धमकाने का सिलसिला यहीं नहीं थमा। उन्होंने आगे कहा, “आप लोग अगर पंजे को वोट दोगे तो हम सुविधाएं पंजे को क्यों देंगे? हम पंजे के हाथ से क्यों देंगे आपको चूल्हा? आपको अपनी समझदारी से ऐसी पार्टी को वोट देना चाहिए जिसकी हर चीज आपके घरों में आ जाए।”

चुनाव प्रचार के दौरान इस हरकत के लिए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर 20 फरवरी तक जवाब मांगा है।

24 फरवरी को कोलारस विधानसभा उपचुनाव होंगे। 9 महीने बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले यह उपचुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनकी सरकार के लिए नाक का सवाल है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia