प्रद्युम्न हत्याकांड: आरोपी छात्र की बाल न्यायालय में सुनवाई करने की याचिका खारिज, वयस्क के तौर पर चलेगा केस  

<p>प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी छात्र की आपराधिक प्रवृति से जुड़े किस्से सामने आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी ने स्कूल में पीने के पानी की टंकी में जहर मिलाने की कोशिश भी की थी।</p>

<p>फोटो:सोशल मीडिया</p>

फोटो:सोशल मीडिया

user

नवजीवन डेस्क

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। प्रद्युम्न हत्याकांड के आरोपी 11वीं कक्षा के छात्र के बारे में स्कूल के शिक्षकों ने कई गंभीर आरोप लगाए है। शिक्षक ने कहा कि जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि प्रद्युम्न की हत्या से पहले आरोपी छात्र ने स्कूल में पीने के पानी वाली टंकी में जहर मिलाने की साजिश थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी छात्र की अक्सर अपने माता-पिता के साथ मारपीट होती थी, जिसकी वजह से छात्र मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था।

शिक्षकों का कहना है कि आरोपी छात्र काफी गुस्सैल प्रवृति का था और एक बार स्कूल के भीतर नशे की हालत में पाया गया था।

प्रद्युम्न हत्‍याकांड मामले की सुनवाई अतिरिक्‍त जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश की अदालत में शुरू हो गयी है। गुरूग्राम के सेशन कोर्ट में आरोपी छात्र ने 21 दिसंबर को दोबारा जमानत याचिका लगाई थी और सीबीआई ने इस जमानत याचिका को खारिज करने की मांग की है।

दूसरी तरफ बाल न्‍यायालय ने आरोपी छात्र की याचिका को भी सुनने से इंकार कर दिया। याचिका में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के फैसले का चुनौती दी गई थी। छात्र प्रद्युम्न मर्डर केस में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने अपने अहम फैसले में कहा था कि छात्र पर बालिक की तरह केस चलाया जाए। बोर्ड ने यह दलील दी थी कि आरोपी किसी भी तरह की राहत का पात्र नहीं है।

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले सात वर्षीय प्रद्युम्न ठाकुर की 8 सितंबर, 2017 को स्कूल परिसर के अंदर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। गुरुग्राम पुलिस ने शुरुआत में स्कूल के ही एक बस कंडक्टर अशोक कुमार को हत्या का मुख्य आरोपी बताते हुए गिरफ्तार किया था। लेकिन मामले की सीबीआई जांच में एक अलग ही खुलासा हुआ। सीबीआई ने प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में उसी स्कूल के 11वीं कक्षा के एक छात्र को मुख्य आरोपी बताते हुए गिरफ्तार कर लिया। मामले में गुरूग्राम पुलिस द्वारा पहले मुख्य आरोपी बनाए गए अशोक कुमार को हाल ही में अदालत से जमानत मिल गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia