लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे/लीटर का इजाफा हुआ है। जबकि कोलकाता में 4 पैसे प्रति लीटर तक पेट्रोल के दाम बढे़ हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में आए दिन पैट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हो रहा है। रविवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली सहित सभी मेट्रो सिटीज में लगातार 3 दिन तक पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ है।

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पांच पैसे जबकि कोलकाता में चार पैसे प्रति लीटर तक पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई इन चारों ही मेट्रो सिटीज में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.86 रुपये, 74.93 रुपये, 78.48 रुपये और 75.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

हालांकि डीजल के दाम में लगातार तीन दिनों की कटौती के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार को कोई बदलाव नहीं किया। चारों महानगरों में डीजल के दाम पहले की तरह क्रमश: 66.60 रुपये और 68.39 रुपये प्रति लीटर, 69.76 रुपये और 70.37 रुपये प्रति लीटर रहे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */