पेट्रोल-डीजल की कीमतों की मार पर बोली मोदी सरकार, कच्चा तेल हुआ महंगा इसलिए बढ़ी कीमत

पिछले कई दिनों से लगातार तेल के दामों में इजाफा हो रहा है। शनिवार को देश भर में पेट्रोल और डील के दाम बढ़े हैं। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल के दाम में 16 पैसे और डीजल के दाम में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से मोदी सरकार के होश उड़ गए हैं। मीडिया से बात करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल और डीजल महंगा होने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने का बहाना बनाया। उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत को भी इसके लिए जिम्मेदार है। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार चिंतित है। इससे पहले धर्मेंद्र प्रधान ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की बढ़ती कीमतों के लिए अमेरिका की नीतियों को जिम्मेदार बताया था।

गौतलब कि पिछले कई दिनों से लगातार तेल के दामों में इजाफा हो रहा है। शनिवार को देश भर में पेट्रोल और डील के दाम बढ़े हैं। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल के दाम में 16 पैसे और डीजल के दाम में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 78.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। राजधानी में डीजल अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बिक रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia