तेलंगानाः राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, ‘56 इंच की छाती है मगर राफेल पर एक शब्द नहीं कह सकते’

दो दिवसीय तेलंगाना दौरे पर गए राहुल गांधी ने मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना बनने को लेकर लोगों का जो सपना था, वो सपना पूरा नहीं हुआ।

फोटोः @INCIndia
फोटोः @INCIndia
user

आसिफ एस खान

तेलंगाना के सरूरनगर स्टेडियम में मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार, महंगाई और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार के साथ राज्य की चंद्रशेखर राव सरकार को निशाने पर लिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने तेलंगाना को ‘भ्रष्टाचार की राजधानी’ बताते हुए राज्य की के चंद्रशेखर राव सरकार पर भ्रष्टाचार से निपटने में असफल होने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव दोनों का तौर-तरीका एक जैसा है। उन्होंने कहा कि दोनों लंबे-चौड़े झूठे वादे करते हैं और उसे पूरा नहीं करते। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तेलंगाना के विकास के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री केसी राव को युवाओं को रोजगार देने में असफल बताया।

राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो रफेल विमान यूपीए सरकार ने 526 करोड़ में लेने की बात की थी, उसी विमान को मोदी सरकार ने 1600 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने कहा, “अनिल अंबानी ने कभी जिंदगी में विमान नहीं बनाया, उन पर 45,000 करोड़ का कर्जा था और उनकी उस कंपनी को ठेका दिया गया, जो सिर्फ 10 दिन पहले बनी थी।” राहुल गांधी ने कहा, “फ्रांस के राष्ट्रपति ने कह दिया भारत सरकार चाहे तो वो दाम बता सकती है। लेकिन शर्म आनी चाहिए प्रधानमंत्री को वे राफेल डील पर संसद में मेरे सवालों का जवाब नहीं दे सके। भ्रष्टाचार किया है तो चुप रहना मजबूरी है।”

फोटोः @INCIndia
फोटोः @INCIndia

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल कांट्रैक्ट को रीडिजाईन करके पीएम मोदी ने अपने मित्र अनिल अंबानी को लाखों रुपये का तोहफा दिया और लाखों युवाओं से रोजगार छीन लिया। उन्होंने कहा, “पहले भ्रष्टाचार कहते थे, अब इसे रीडिजाईन कहते हैं। तेलंगाना में भी आपके मुख्यमंत्री रीडिजाईन के विशेषज्ञ हैं, किसानों से जमीन छीनते हैं।” राहुल गांधी ने कहा, “उधर के रीडिजाईनर नोटबंदी लागू करते हैं, इधर के रीडिजाईनर उसका समर्थन करते हैं। उधर के रीडिजाईनर गब्बर सिंह टैक्स लागू करते हैं, यहां के रीडिजाईनर ताली बजाते हैं और कहते हैं बहुत अच्छा। उधर के रीडिजाईनर पुलिस राज लगा रहे हैं और यहां के रीडिजाईनर किसी को बात नहीं करने देते।”

फोटोः @INCIndia
फोटोः @INCIndia

कांग्रेस अध्यक्ष ने झूठे वादे करने और उन्हें पूरा नहीं करने के मामले में मोदी सरकार और तेलंगाना सरकार की तुलना करते हुए कहा कि मोदी जी ने सबके बैंक खातें में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था, वहीं यहां के मुख्यमंत्री सबको डबल बेडरूम का घर देने की बात करते हैं। दोनों ही वादे कभी पूरे नहीं होने वाले। राहुल गांधी ने कहा, “जब युवाओं समेत तेलंगाना की जनता अलग तेलंगाना के लिये लड़ी थी, तो आपका नारा था नीलू निदुलू, नेमकालू। आपने अपने पानी, अपने फंड और रोजगार का सपना देखा था। ये सब तेलंगाना को आगे बढ़ाने के लिये इस्तेमाल होना चाहिए था। आप चाहते थे कि आपका प्रदेश बने और उसकी पूरी ताकत प्रदेश के कमजोर लोगों को आगे बढ़ाने में लगे। मगर तेलंगाना बनने के बाद आपका जो सपना था वो पूरा नहीं हुआ।”

फोटोः @INCIndia
फोटोः @INCIndia

राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा था कि एक लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं, वो यहां युवाओं को रोजगार देंगे। लेकिन आज तेलंगाना का हर युवा अच्छे से जानता है कि यहां के मुख्यमंत्री ने 4 साल में 10 हजार युवाओं को भी रोजगार नहीं दिया। न सरकारी नौकरियों का नोटिफिकेशन हुआ है, न भर्तियां हुई हैं। यहां तक कि जो पहले शुल्क प्रतिपूर्ति होती थी उसे भी छीन लिया गया। उन्होंने कहा, “आपको पहले केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलती थी। स्कूल फीस में 400 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी र दी गई। किसानों से वायदे किये गए थे, लेकिन मैं दुःख से कहता हूं कि तेलंगाना में 4 हजार किसानों ने आत्महत्या की है।” राहुल ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे हिंदुस्तान में किसानों को जितना पैसा दिया उससे तीन गुना ज्यादा पैसा कांग्रेस की एक प्रदेश सरकार ने दिया है।

फोटोः @INCIndia
फोटोः @INCIndia

राहुल गांधी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और देश के पीएम दिन भर सपनों की बात करेंगे। लेकिन अगर जनता अपने सपनों की बात करे तो जनता को डंडा मारेंगे। उधर जंतर-मंतर पर बात नहीं करने देते, इधर धरना चौक छीन ले जाते हैं। अब आप धरना चौक पर बात नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं का बलात्कार होता है। बिहार में छोटी बच्चियों का रेप होता है। और हर जगह आस-पास बीजेपी का नेता घूम रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “नरेन्द्र मोदी जी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया था, लेकिन ये बताना भूल गये कि बेटी किससे बचाओ, बीजेपी के एमएलए से बेटी बचाओ।”

राहुल गांधी ने तेलंगाना की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “हम आपसे झूठे वायदे करने नहीं आये हैं। आपने तेलंगाना का सपना देखा था, हम उस सपने को पूरा करने आये हैं। इसमें समय लगेगा लेकिन दुःख की बात ये है कि पिछले 4 साल में शुरुआत ही नहीं हुई है। तेलंगाना का युवा दुःखी है उसको भविष्य नहीं दिख रहा है। युवाओं को रोजगार की जरुरत है और कांग्रेस पार्टी ही देश के तथा तेलंगाना के युवाओं को रोज़गार दिलवा सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Aug 2018, 9:50 PM