पीएम मोदी भैंस, मंगलसूत्र जैसी बातें कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं, 10 साल में नहीं पूरे हुए एक भी वादे- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम का व्यवहार देश की जनता को बेवकूफ बना रहा है जो व्यवहार वह देश की जनता के साथ करते हैं वह इस पद पर शोभा नहीं देती है। भैंस ,मंगलसूत्र जैसी बातें करते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां की। इस दौरान प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि राम का नाम लेने वाले और राम का काम करने वाले कुछ और यह समझने वाली बात है। भगवान राम का नाम वोटों के लिए बार-बार लिया जाता है। दस साल में दो चुनाव निकल गए। अब तीसरे चुनाव की बारी है चुनावों में जो भी बीजेपी का प्रचार रहा है वह धर्म के नाम पर रहा है। मोदी जी ने पहला चुनाव भी धर्म के नाम पर लड़ा था। चुनाव जीतने के बाद चुनाव प्रचार के समय किए वायदों का जिक्र तक नहीं किया। मोदी जी ने 2014 में किसानों की आय दोगुनी करने, 2 करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने, कालाधन लाने की बात की लेकिन कोई वायदा पूरा नहीं हुआ। पांच साल बाद फिर चुनाव आया तो कोई महंगाई, बेरोजगारी, और 15 लाख देने की बात नहीं की, रोजगार नहीं मिला, नोटबंदी से देश के हालत और ज्यादा खराब हुए। जो छोटी -मोटी बचत महिलाओं ने इकट्ठी की थी उसे भी नोटबंदी के समस वापिस ले लिया। उन्होंने कहा कि जीएसटी लाए सब महंगा हो गया। पांच साल फिर पूरे हुए फिर से धर्म-जाति, हिन्दू-मुसलमान की वही बातें जो इनकी आदत है जनता को भी डलवा दी।

उन्होंने कहा कि मोदी जी खुद वाराणसी नहीं जाते न ही हमीरपुर के सांसद आते हैं। बस उद्घाटन और शिलान्यास करने चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 10 साल में नई तरीके की राजनीति शुरू हुई है। उससे अब बाहर निकलने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में नेताओं की आदत बिगाड़ दी गई है। यहां के सांसद बड़े बड़े महलों, क्रिकेट और मंचों पर दिखाई देते हैं लेकिन आपदा के समय यहां नहीं आए।

प्रियंका गांधी ने आपदा की एक घटना को याद करते हुए कहा कि शिमला में एक परिवार पर विनाश काल आपदा आई दादा के साथ मंदिर गई नन्ही बच्ची भी मौत में समा गई। इस विपदा में बीजेपी नेताओं को हिमाचल की याद नहीं आई।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 1500 रुपए देकर महिलाओं को महंगाई से राहत देने के लिए उठाया गया कदम है लेकिन बीजेपी नहीं चाहती कि महिलाओं को यह हक मिले बल्कि इसे रोकने के लिए चुनाव आयोग से शिकायत कर दी। महंगाई चरम पर है आज पढ़ाई लिखाई के साथ बच्चों की शादी करने से भी डरना पड़ता है। देश में बेरोजगारी चरम पर है 70 करोड़ बेरोजगार दर दर भटक रहे हैं 30 लाख खाली पद पड़े हैं। बड़े बड़े संस्थानों IIM,IIT से पढ़कर बचे बेरोजगार हो गए हैं। नेताओं ने काम करना बंद कर दिया है क्योंकि जवाबदेही खत्म कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि पीएम का व्यवहार देश की जनता को बेवकूफ बना रहा है जो व्यवहार वह देश की जनता के साथ करते हैं वह इस पद पर शोभा नहीं देती है। भैंस ,मंगलसूत्र जैसी बातें करते हैं।

 प्रियंका गांधी ने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी देश के लिए शहीद हो गईं लेकिन एक भी वोट धर्म के नाम पर नहीं मांगा। देश में हरित क्रांति  लाई, पाकिस्तान को सबक सिखाकर दो टुकड़े किए।

 प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपदा के समय बेहतरीन कार्य किया है। जो दिन रात प्रभावितों की सेवा करने पहुंचे लेकिन भाजपाई सिर्फ राजनीति करते रहे। पीएम मोदी और यहां के सांसद चोरों की तरह सरकार को गिराने का काम करते रहे  चोरों की तरह विधायकों को यहां से वहां ले जा रहे थे जो देश ने देखा है। कभी चंडीगढ़ तो कभी उत्तराखंड। BJP कहती है कि संविधान बदलना है लेकिन वोट देने का अधिकार आपसे छीना जाएगा। जो सरकार अग्निवीर जैसी स्कीम ला सकती है उसके दिल में देशभक्ति नहीं हो सकती। शहीद के परिवार की भावना देशभक्ति के लिए होती है लेकिन पीएम मोदी क्या जाने शहीद परिवार की देशभक्ति।


उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की संपत्ति अपने करोड़पति दोस्तों के हाथ बेच दी । सेब, कोयला, बंदरगाह, हवाई अड्डा सब अपने प्रिय मित्र के हाथों बेच दिया। प्रदेश सरकार ने OPS लागू की लेकिन केंद्र सरकार ने NPS का 9000 करोड़ रुपए देने से मना कर दिया। आपदा के समय केंद्र से एक रुपया नहीं मिला। देश के 22 खरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिया। लेकिन किसान ने लिया कर्ज माफ नहीं किया। अब देश में बदलाव लाने का समय है। उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक होने का समय आ गया है और एक जून को इन्हें सबक सिखाना है।

 प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल में उनका स्थाई घर है उनका दिल दिल्ली में नहीं हिमाचल में बसता है। इसलिए वे बार बार हिमाचल में यहां की भोली भाली जनता से मिलने आती हैं

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia