मोदी बोले- 'गांधी' फिल्म से पहले महात्मा गांधी को कोई नहीं जानता था, खड़गे का पलटवार

दरअसल, पीएम मोदी ने एक हिंदी न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है। जिसमें वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विषय में उनकी पहचान को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

(फोटो : PIB)
(फोटो : PIB)
user

नवजीवन डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि पहले महात्मा गांधी को ज्यादा लोग नहीं जानते थे, गांधी फिल्म (1982) आने के बाद दुनियाभर में उन्हें लोग जानने लगे। उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिनके वैचारिक पूर्वज नाथूराम गोडसे के साथ महात्मा गाँधी जी की हत्या में शामिल थे, वो बापू द्वारा दिए गए सत्य के मार्ग पर कभी नहीं चल सकते।

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “जिनके वैचारिक पूर्वज नाथूराम गोडसे के साथ महात्मा गाँधी जी की हत्या में शामिल थे, वो बापू द्वारा दिए गए सत्य के मार्ग पर कभी नहीं चल सकते।"

उन्होंने आगे कहा, "अब झूठ झोला उठाकर जाने वाला है।“


दरअसल, पीएम मोदी ने एक हिंदी न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है। जिसमें वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विषय में उनकी पहचान को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में मोदी कह रहे हैं, "दुनिया में महात्मा गांधी बहुत बड़ी महान आत्मा थे, क्या 75 साल में हमारी जिम्मेदारी नहीं थी कि पूरी दुनिया महात्मा गांधी को जानें।" आगे वे कहते हैं कि महात्मा गांधी को कोई नहीं जानता था, वह तो एक फिल्म आ गई तो दुनिया महात्मा गांधी को जानने लगी।

पीएम मोदी ने कहा, "कोई नहीं जानता गांधी को। पहली बार जब गांधी फिल्म (1982) बनी, तब दुनिया में जिज्ञासा हुई कि ये कौन हैं? ये हमने नहीं किया। इस देश का काम था। मार्टिन लूथर किंग को दुनिया जानती है, दक्षिण भारत के नेल्सन मंडेला को दुनिया जानती है। गांधी किसी से कम नहीं थे और ये मानना पड़ेगा, मैं दुनिया घूमने के बाद कह रहा हूं कि गांधी और गांधी के जरिए भारत को तवज्जो मिलनी चाहिए थी।"


यहां उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी मार्टिन लूथर किंग की बात तो कर रहे हैं, लेकिन वे शायद भूल गए हैं कि मार्टिन लूथर किंग अपने दफ्तर की दीवार पर महात्मा गांधी की फोटो लगाते थे। और 50 के दशक में उन्होंने गांधी जी के अहिंसा आंदोलन को अपनी प्रेरणा कहा था।

सोशल मीडिया पर लोगों ने मार्टिन लूथर किंग का वह बयान शेयर किया है जिसमें किंग महात्मा गांधी के बारे में बात कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia