कुंभ मेले की सीधी निगरानी करेंगे पीएम मोदी, क्या इससे 2019 के चुनाव में मिलेगा बीजेपी को फायदा?

दशकों बाद ऐसा देखने को मिलेगा कि देश के प्रधानमंत्री कुंभ मेले पर सीधी नजर रखेंगे। इससे पहले 1954 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कुंभ मेले की सीधी निगरानी की थी। उन्होंने ने निर्देश दिया था कि कुंभ मेले की तैयारी में कोई कोताही न बरती जाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पीएम नरेंद्र मोदी 2019 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में होने वाले कुंभ मेले की सीधी निगरानी करेंगे। 2019 में लोकसभा चुनाव है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने यह रणनीति बनाई है, ताकि कुंभ मेले में जाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो और इसका सीधा फायदा बीजेपी को चुनाव में मिले। खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी कुंभ मेले से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए इलाहाबाद भी जा सकते हैं।

इससे पहले 1954 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कुंभ मेले की सीधी निगरानी की थी। तत्कालीन सरकार ने यह निर्देश दिया था कि मेले की तैयारी में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। दस्तावेजों के मुताबिक, उस वक्त कुंभ मेले की तैयारी के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई थी। कमेटी के जरिए कुंभ मेले की हर जानकारी सीधे पुलिस हेडक्वॉर्टर को भेजी जाती थी, जहां से यह जानकारी सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचती थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia