ब्रिटिश राज से भी ज्यादा असमानता वाला है पीएम मोदी का ‘अरबपति राज’, जयराम रमेश ने केंद्र की चुप्पी पर उठाए सवाल
रमेश ने कहा कि यही कारण है कि ऐसे समय में जब दुनिया भर के देश ‘अरबपति टैक्स’ के विचार पर एकजुट हो रहे हैं, भारत स्पष्ट रूप से चुप्पी साधे हुए है और तेजी से बढ़ती आर्थिक असमानताओं के प्रति आंखें मूंदे बैठा है।
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘अरबपति राज’ ब्रिटिश राज से भी ज्यादा असमानता वाला है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि जब दुनिया भर में ‘अरबपति टैक्स’ के विचार को लेकर कई देश एकजुट हो रहे हैं तो भारत सरकार ने चुप्पी साध रखी है।
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत में 2023 में हर पांच दिन में एक नया अरबपति बना है। अरबपतियों की सूची में नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री के सबसे करीबी मित्र शीर्ष पर हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘नरेन्द्र मोदी का अरबपति राज ब्रिटिश राज से भी अधिक असमानता से भरा है। लेकिन यही इस सरकार की आर्थिक नीति निर्धारण का आधार भी है।’’
रमेश ने कहा कि यही कारण है कि ऐसे समय में जब दुनिया भर के देश ‘अरबपति टैक्स’ के विचार पर एकजुट हो रहे हैं, भारत स्पष्ट रूप से चुप्पी साधे हुए है और तेजी से बढ़ती आर्थिक असमानताओं के प्रति आंखें मूंदे बैठा है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia