'चीन के साथ PM मोदी की DDLJ नीति', राहुल बोले- देश के लिए बहुत हानिकारक है चीन पर उनकी चुप्पी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी चीन से डरते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी चीन से डरते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चीन के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलते। वो चुप्पी साधे हुए हैं। वे चीन का नाम लेने तक से डर रहे हैं। यह देश के लिए बहुत ही खतरनाक है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के भी आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि चीन की बढ़ती घुसपैठ पर पीएम मोदी की चुप्पी देश के लिए बहुत हानिकारक है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के सिर्फ अपनी छवि की चिंता है। इसलिए वो जनता से सच को छिपाते हैं। कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी पर सेना के मनोबल गिराने के भी आरोप लगाए हैं।

गौरतलब है कि चीन ने भारतीय सीमाक्षेत्र के पास होतान और गार गुनसा जैसे बड़े एयरफील्ड में कई पोजीशनों पर बड़ी संख्या में फाइटर जेट और मानवरहित एयरक्राफ्ट तैनात कर रखे हैं। पिछले दो सालों में इनकी संख्या में इजाफा हुआ है। राहुल गांधी इन्हीं सभी मुद्दों पर मोदी सरकार से सवाल पूछते रहे हैं। सोमवार को भी राहुल ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री के कुछ सचः 1. चीन से डरते हैं 2. जनता से सच छिपाते हैं 3. सिर्फ़ अपनी छवि बचाते हैं 4. सेना का मनोबल गिराते हैं 5. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं चीन की बढ़ती घुसपैठ और प्रधानमंत्री की चुप्पी, देश के लिए बहुत हानिकारक है।"


वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। जयराम रमेश ने ट्वीट कर पीएम मोदी से चीन के आक्रमक रवैय और सीमा पर जो कुछ हो रहा है उसके बारे में देश को अवगत कराने का अनुरोध किया है। जयराम ने अपने ट्वीट में लिखा, "चीन के साथ PM की DDLJ नीति! Deny - चीन ने हमारी भूमि पर कब्जा किया। PM ने इंकार किया। Distract - चीनी घुसपैठ पर रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट हटवाई। Lie - "न कोई हमारी सीमा में घुसा है...", सबसे बड़ा झूठ। Justify - प्रतिकार की जगह व्यापार को बढ़ावा दिया।" अपने इस ट्वीट में उन्‍होंने हैशटैग'PM चीन पर चुप्पी तोड़ो' का इस्‍तेमाल किया है।

कांग्रेस नेताओं का ट्वीट ऐसे समय आया है जब हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पिछले महीने जून के आखिरी हफ्ते में चीनी वायुसेना का एक फाइटर जेट उड़ते हुए पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के बिल्कुल करीब आ गया था। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने तुरंत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत प्रतिक्रिया में कार्रवाई की

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia