PM मोदी का संविधान को माथे लगाना एक नाटक, अब ‘एनडीए’ का मतलब ‘नीतीश/नायडू डिपेंडेंट अलायंस’: कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का संविधान को माथे लगाना एक नाटक था क्योंकि उन्होंने पिछले 10 वर्ष में इसी संविधान पर आक्रमण किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें मोदी ने इतनी बार एनडीए का नाम लिया जितनी पिछले 10 वर्ष में नहीं लिया था।

मुख्य विपक्षी दल ने यह दावा भी किया कि अब ‘एनडीए’ (राजग) ‘नीतीश/नायडू डिपेंडेंट अलायंस ( पर निर्भर गठबंधन)’ बन गया है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का संविधान को माथे लगाना एक नाटक था क्योंकि उन्होंने पिछले 10 वर्ष में इसी संविधान पर आक्रमण किया है।

नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इस मौके पर मोदी ने एनडीए को ‘राष्ट्र प्रथम’ के सिद्धांत के लिए प्रतिबद्ध एक स्वाभाविक गठबंधन करार दिया और कहा कि वह अपनी अगली सरकार के सभी फैसलों में सर्वसम्मति सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।


कांग्रेस नेता रमेश ने एक बयान में कहा, ‘‘एक तिहाई प्रधानंत्री की दोहरेपन की कोई सीमा नहीं है। मूर्छित एनडीए में जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं, संविधान के सामने माथा टेक रहे हैं। उन्होंने संविधान पर 10 साल में आक्रमण किया, संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया। 400 पार का नारा दिया गया ताकि संविधान को बदला जा सके।’’

उन्होंने दावा किया कि अब मोदी संविधान को माथे से लगाने का नाटक कर रहे हैं। रमेश ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत, रजनीतिक और नैतिक हार हुई है। वह कुर्सी छोड़ना नहीं छोड़ना चाहते। वह ‘डेमोक्रेसी(लोकतंत्र)’ नहीं, ‘डेमो-कुर्सी (कुर्सी के दिखावे)’ में विश्वास रखते हैं।’’

इससे पहले , रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बीजेपी की संसदीय दल की बैठक नहीं हुई पर राजग ने एक तिहाई प्रधानमंत्री पहले ही नियुक्त कर दिया। यह इसलिए किया गया क्योंकि नरेन्द्र मोदी को विश्वास नहीं था कि बीजेपी के चुने हुए सांसद उनको अपना नेता चुनेंगे या नहीं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ख़ुद बहुत कम वोटों से जीते सांसद नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत अनिश्चितता और बौखलाहट का यह सीधा प्रमाण है। उन्होंने बीजेपी के सांसदों की ‘बाईपास सर्जरी’ कर दी है।’’


कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जिनता 10 साल में राजग का नाम नहीं लिया, उससे ज्यादा बार डेढ़ घंटे के भाषण में ले लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘उनका इतना अटपटा भाषण था कि वह झेंप नहीं मिटा पा रहे थे...अब तो एनडीए ‘नीतीश/नायडू डिपेंडेंट अलायंस’ है।’’

खेड़ा ने दावा किया, ‘‘पहले कहा गया कि अकेला सबसे भारी। पहले मोदी की गारंटी की बात की गई। अब एनडीए की गारंटी की बात हो रही है। लेकिन दोनों लोगों (नीतीश और चंद्रबाबू नायडू) को पता है कि इस व्यक्ति की गारंटी पर कोई भरोसा नहीं करता, वो लोग भी नहीं करते।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia