सिर्फ साढ़े चार साल में पीएम मोदी के विदेश दौरों पर खर्च हुए 2000 करोड़ रुपये, सरकार ने संसद में माना

पिछले साढ़े चार साल के पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर देश के 2000 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। संसद को ये जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम की अब तक की विदेश यात्राओं पर 28 करोड़ डॉलर खर्च हो चुके हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नरेंद्र मोदी ने जब से देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला है, तब से ही अपने विदेश दौरे को लेकर चर्चा मे रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम मोदी अब तक 84 विदेश दौरे कर चुके हैं। पीएम मोदी के लगातार विदेश दौरों पर रहने को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। इन दौरों पर होने वाले खर्चों को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। बीते दिनों कई बार प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम के विदेश दौरों के खर्च की जानकारी मांग जाने पर देने से इनकार किया जाता रहा है। लेकिन अब खुद मोदी सरकार के विदेश मंत्रालय ने संसद को जानकारी दी है कि अब तक के पीएम मोदी के विदेश दौरों पर देश के 2000 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।

न्यूज वेबसाइट द क्विंट के अनुसार केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने संसद को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साढ़े चाल से के दौरान पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर 28 करोड़ डॉलर खर्च हुए हैं, जो कि 2000 करोड़ रुपये के बराबर है। मंत्रालय के अनुसार इन सालों के दौरान पीएम मोदी ने 84 विदेश यात्राएं की हैं। विदेश राज्य मंत्री ने संसद में पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर पूछे गए सवाल के जवाब में ये जानकारी दी।

गौरतलब है कि बीते साढ़े चाल के दौरान पीएम मोदी ने अपने 84 विदेश दौरों के दौरान दुनिया के सभी बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की है और तमाम बड़े देशों का दौरा कर चुके हैं। इनमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, इजरायल के पीएम और जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकातें शामिल हैं।

इस दौरान पीएम मोदी अपने लगातार विदेश दौरों के लिए विवादों में भी आए। इनमें 2016 में नोटबंदी के तुरंत बाद उनकी जापान यात्रा पर हुआ विवाद सबसे प्रमुख है। जब नोटबंदी के बाद देश भर में लोग बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में परेशान हो रहे थे, तो पीएम मोदी विदेश दौरे पर निकल गए थे। कई राजनीतिक दलों के साथ ही आम लोग भी पीएम मोदी के उस दौरे को लेकर सवाल उठा रहे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia