PM मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया समेत विपक्षी नेताओं से की बात, कोरोना से निपटने की चुनौतियों पर हुई चर्चा 

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर पीएम मोदी ने देश के दो पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने देश की मुख्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से भी बात की।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष को एक मंच पर लाने की कोशिश की जा रही है। इसी के तहत आज पीएम मोदी ने देश के दो पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से बातचीत की। इसके अलावा उन्होंने देश की मुख्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से भी फोन पर बात कर कोरोना से निपटने की चुनौतियों पर चर्चा की।

पूर्व राष्ट्रपतियों-प्रधानमंत्रियों समेत कांग्रेस अध्यक्ष से पीएम ने की बात

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि रविवार को सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को फोन कर कोरोना के मुद्दे पर बात की। इसके बाद उन्होंने प्रतिभा पाटिल से भी बात की। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा को भी फोन मिलाया।

इसके अलावा पीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी कोरोना को लेकर बातचीत की। उनके अलावा समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बीजू जनता दल सुप्रीमो और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, डीएमके चीफ एम के स्टालिन और तेलंगाना के सीएम केसीआर से भी फोन पर बात की। उन्होंने अकाली दल के सीनियर नेता प्रकाश सिंह बादल को भी फोन मिलाया।


8 अप्रैल को पीएम ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग

खबरों की माने तो पीएम मोदी ने सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब तक उठाए गए कदमों के बारे में बताया और साथ ही कोरोना से निपटने के लिए उनके सुझाव मांगे। पिछले कुछ दिनों से इसी कोशिश के तहत मुख्यमंत्रियों, राजनायिकों, खेल जगत की हस्तियों, रेडियो जॉकी सहित समाज के हर तबके से लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे हैं। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल को ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई है। इसमें भी कोरोना वायरस पर चर्चा होनी है।

कोरोना वायरस फैलने के बाद तीन बार देश को संबोधित कर चुके हैं पीएम

गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस फैलने के बाद पीएम तीन बार देश को संबोधित कर चुके हैं। पहली बार उन्होंने एक दिन के ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया था, जिसे पूरे देश में भारी समर्थन मिला था। इसमें उन्होंने लॉकडाउन का संकेत देते हुए देशवासियों से कुछ हफ्तों का समय मांगा था। इसके बाद उन्होंने 24 मार्च को देश में तीन सप्ताह के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। पीएम एक बार अपने रेडियो कार्यक्रम ‘ मन की बात’ में भी कोरोनावायरस से लड़ने और लोगों से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील कर चुके हैं। इसकेब बाद उन्होंने एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें ऑफ कर दें और दीया मोमबत्ती जलाएं। ये देश के लोगों के खिलाफ कोरोना से जंग में एकजुटता का प्रतीक होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia