पीएम मोदी कल सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन पर हो सकती है घोषणा

देश में 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी के संबोधन के जरिए इस लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया  
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमितों का आंकड़ा 9000 के पार हो गया है। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। हालांकि, लॉकडाउन का आगे बढ़ना लगभग तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 14 अप्रैल की सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी कल लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है।

लॉकडाउन कितना बढ़ेगा, दूसरे चरण में किस-किस को छूट मिलेगी वे इसकी भी घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जताई थी। शनिवार को पीएम ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। तब ज्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही थी। उम्मीद है कि पीएम मोदी भी 14 अप्रैल को यही फैसला करेंगे।


मुख्यमंत्रियों के साथ की थी पीएम ने बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शनिवार को हुई मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक के बाद सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई। बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अब आमजन का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के साथ देश की समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करें। मोदी ने इस बैठक में मुख्यमंत्रियों से कहा कि ध्यान अब 'जान भी, जहान भी' पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के 'उज्ज्वल भविष्य, समृद्धि एवं स्वस्थ भारत' के लिए यह जरूरी है। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए और बढ़ाने का आग्रह किया। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार इस आग्रह पर विचार कर रही है।

बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने के दिए गए थे सुझाव

प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को कम से कम एक पखवाड़े के लिए बढ़ाने का सुझाव दिया। कोविड-19 संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि 14 अप्रैल तक है।पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बैठक में बताया कि उनकी सरकार ने एक मई तक कर्फ्यू लगाए रखने या पूरी तरह बंद लागू करने का पहले ही निर्णय ले लिया है। सभी शिक्षण संस्थान 30 जून तक बंद रहेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia