पीएनबी घोटाला LIVE: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने मंत्रालय द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं दिया, इसलिए उनके पासपोर्ट को रद्द किया जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

24 Feb 2018, 8:20 PM

पीएनबी घोटाले पर फिर बोले वित्त मंत्री, फिर फोड़ा बैंक और रेगुलेटर्स पर ठीकरा

पीएनबी में हुए 11,500 करोड़ के महाघोटाले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फिर दोहराया कि नियम कड़े करने की जरूरत है। उन्होंने लंबे समय से जारी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को नहीं पकड़ पाने को लेकर नियामकों की आलोचना की।.उन्होंने कहा कि देश के नियामक, नेताओं की तरह जवाबदेह नहीं हैं। जेटली ने कहा कि घोटालेबाजों के साथ कर्मचारियों और अफसरों की सांठगाठ चिंताजनक है। किसी ने ये सब रोका नहीं, यह भी परेशान करने वाली बात है.

24 Feb 2018, 5:30 PM

बैंकिंग व्यवस्था में धोखाधड़ी को लेकर सीबीआई ने दो और नए मामले दर्ज किए

सीबीआई ने 21 फरवरी को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शिकायत पर गलत दस्तावेज बनाकर कर्ज लेने वाले व्यापारी अमित सिंगला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन वरिष्ठ शाखा प्रबंधक इंदर चंद चुंदावत के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया है।

सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि जांच एजेंसी पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और कार्यकारी निदेशक से भी पूछताछ कर रही है।

24 Feb 2018, 5:13 PM

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट वापस ले लिया गया: सूत्र

सूत्रों के अनुसार पीएनबी महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट वापस ले लिया गया है।


24 Feb 2018, 4:57 PM

एक और बैंक (ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ) में घोटाले पर कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर हमला

कपिल सिब्बल ने कहा, “आज बैंक कर्ज देने से डरने लगे हैं। अगर रातों-रात कोई करोड़पति हो गया है तो वो बैंकों के पैसे से हुआ है। बैंकिग सिस्टम में घोटाले की वजह से देश को लगभग 21 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है और अब ओबीसी बैंक से भी एक और शख्श ने 390 करोड का घोटाला कर लिया है।

24 Feb 2018, 4:52 PM

आरबीआई की लापरवाही पर कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि पीएनबी घोटाले में हम पीएम मोदी से निवेदन करते हुए मांग करते है कि आरबीआई सभी स्विफ्ट के जरिए लेनदेन का फोरेंसिक ऑडिट करे। पीएनबी घोटाले में आरबीआई की लापरवाही पर कांग्रेस ने कहा, “जो आरबीआई आज तक नोटबंदी के बाद जमा किये गये नोट गिन रहा है उस पर देश क्या विश्वास करेगा?”


24 Feb 2018, 4:49 PM

कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी को बताया देश का सबसे महंगा चौकीदार

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे महंगे चौकीदार है। उन्होंने कहा, “आज देश के लोगों को नींद नहीं आ रही है, जबकि इससे पहले पीएम मोदी जी अक्सर कहा करते थे कि वो कम सोते है।”

24 Feb 2018, 4:45 PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, 22000 करोड़ रुपए बैंक से कैसे निकाले गए ?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “नीरव मोदी हिंदुस्तान के बैंक से 22000 करोड़ रुपये उठाकर भाग जाता है और मोदी जी कहते हैं कार्रवाई करेंगे। पहले ये बताए पीएम मोदी कि 22000 करोड़ रुपये बैंक से कैसे निकाले गए?


24 Feb 2018, 4:43 PM

बैंकिंग सिस्टम में घोटाले को लेकर अरुण जेटली के बयान पर कपिल सिब्बल का पलटवार

वित्तमंत्री अरुण जेटली के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केवल नियंत्रक को ही दोष क्यों दिया जाए? राजनीतिक व्यवस्था और इस तथ्य के बारे में क्या वित्त मंत्रालय को नहीं जानना चाहिए? इन बैंकों में सरकार की ओर से नॉमिनी कौन थे और वो क्या कर रहे थे? इन सभी मामलों की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर देश के बैंकिंग सिस्टम पर सवाल उठने लगे तो देश में कोई निवेश नहीं आएगा।

24 Feb 2018, 2:19 PM

ईडी ने नीरव मोदी की कई संपतियों को किया जब्त

पीएनबी घोटाला मामले में ईडी ने नीरव मोदी की कुल 21 अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया। इनमें नीरव मोदी के फ्लैट, अलीबाग स्थित फार्महाउस, सोलर पावर प्लांट, अहमदनगर में 135 एकड़ जमीन और ऑफिस शामिल हैं। ये प्रॉपर्टी मुंबई और पुणे में स्थित है। ईडी की तरफ से कुर्क की गई इन संपत्तियों की कीमत 523.72 करोड़ रुपये बताई जा रही है।


24 Feb 2018, 2:14 PM

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पीएनबी घोटाले के लिए बैंक के प्रबंधन को कठघरे में खड़ा किया

पीएनबी महाघोटाले को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बड़ा बयान देते हुए घपले के लिए बैंक के बड़े प्रबंधन को कठघरे में खड़ा किया है। अरुण जेटली ने कहा कि अगर एक फर्जीवाड़ा बैंकिंग व्यवस्था की कई शाखाओं में होता है और कोई भी इसके खिलाफ न तो आवाज उठाता है और न ही जानकारी देता है, तो यह एक चिंताजनक स्थिति है।

24 Feb 2018, 2:08 PM

विराट कोहली के साथ करार को लेकर पीएनबी ने दी सफाई

पंजाब नेशनल बैंक के साथ हुए 11 हजार करोड़ रूपए के घोटाले के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का उनके साथ अपना करार खत्म करने की खबरों पर पीएनबी ने सफाई पेश की है। पीएनबी ने कहा है कि विराट कोहली अभी भी पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांड एम्बेसडर हैं। पीएनबी ने साफ करते हुए कहा है कि बैंक ने प्रति ग्राहक निकासी के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है।


24 Feb 2018, 1:54 PM

पीएनबी घोटाले के आरोपियों में से एक मेहुल चौकसी ने अपने कर्मचारियों के लिखा पत्र

पीएनबी महाघोटाला के मुख्य आरोपियों में से एक मेहुल चौकसी ने अपने कर्मचारियों के नाम चिठ्ठी लिखा है। जिसे उनके वकील वकील संजय एबट ने जारी किया है। पत्र में मेहुल ने लिखा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और उन्हें उम्मीद है कि आखिर में सच की ही जीत होगी। वकील ने आगे कहा कि चिठ्ठी में लिखा गया है, “हम असहाय हैं और लोगों को सैलरी भी नहीं चुका सकते। आप लोग अपने लिए दूसरी नौकरी तलाश सकते हैं।” उनकी कंपनी गीतांजलि जेम्स में 3,500 कर्मचारी कार्यरत हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia