बैंक घोटालाः नीरव मोदी के खिलाफ हांगकांग हाईकोर्ट पहुंचा पीएनबी

करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक ने हांगकांग के हाईकोर्ट में अपील दायर की है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब नेशनल बैंक ने करोड़ों रुपये का घोटाला कर देश से फरार डायमंड कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ हांगकांग हाई कोर्ट में अपील दायर किया है। पीएनबी ने इसके अलावा उन देशों में भी अदालत के माध्यम से नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है, जहां इन दोनों की संपत्तियां हैं। पंजाब नेशनल बैंक से 12,700 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के इन दिनों हांगकांग में होने की खबर है। नीरव मोदी की बीजिंग के अलावा हॉन्ग कॉन्ग में भी दुकान है।

इससे पहले 19 अप्रैल को भारत सरकार ने बताया था कि भारत नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के अपने अनुरोध पर हांगकांग के अधिकारियों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने हांगकांग के अधिकारियों से दोनों देशों के बीच 1997 में भगोड़े अपराधियों के आत्मसमर्पण के लिए हुए प्रत्यर्पण समझौते के तहत नीरव मोदी को सौंपे जाने का आग्रह किया है। वहीं चीन ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि हांगकांग नीरव मोदी को गिरफ्तार करने का भारतीय आग्रह स्थानीय कानूनों और आपसी न्यायिक सहायता समझौते के तहत मान सकता है। बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग चीन का स्वशासित क्षेत्र है।

भारत में हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और उनसे जुड़ी कंपनियों पर पीएनबी से 12,717 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। नीरव मोदी की कंपनी का कारोबार अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया और भारत सहित कई देशों में फैला हुआ है। आरोप है कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक से अवैध तरीके से जारी एलओयू (लेटर ऑफ अंडरटेकिंग) के जरिये विदेशों में हजारों करोड़ रुपये की निकासी की। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने नीरव मोदी की कंपनी के कुछ अधिकारियों के साथ ही पीएनबी के भी कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia