योगी ‘राज’ में पुलिस की गाड़ी बनी मालवाहक, बीजेपी की चुनावी सामग्री ढोने में जुटी पुलिस 

आचार संहिता और पारदर्शिता की पैरवी करने वाली बीजेपी नेता लखनऊ में खुद नियम-कानून और आचार संहिता को ताक पर रखकर काम कर रहे है। बीजेपी नेता ने पुलिस की गाड़ी को चुनावी सामग्री बांटने में लगा रखा है।

फोटो : सोशल मीडिया 
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। विवादों में रहने वाली यूपी की योगी सरकार एक बार फिर सुर्खियों में है। मामला लखनऊ का है, जहां आचार संहिता और पारदर्शिता की पैरवी करने वाली बीजेपी खुद नियम-कानून और आचार संहिता को ताक पर रखकर काम कर रही है। बीजेपी नेता ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर पुलिस की गाड़ी को चुनावी सामग्री बांटने में लगा दिया है।

पुलिस की गाड़ी में बीजेपी की चुनाव सामग्री/ फोटो: सोशल मीडिया 
पुलिस की गाड़ी में बीजेपी की चुनाव सामग्री/ फोटो: सोशल मीडिया 

निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश में सभी पार्टियां आचार संहिता नियम का पालन कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी के लिए आचार संहिता नियम सिर्फ नाम मात्र का है। बीजेपी नेताओं ने आचार संहिता उल्लंघन से बचने के लिए नया तरीका निकाल लिया है। बीजेपी ने पूरे उत्तर प्रदेश में अब सरकारी गाड़ी और पुलिस की गाड़ी को निकाय चुनाव में प्रचार सामग्री ढोने में लगा दिया है। बीजेपी कार्यालय से पुलिस की गाड़ी में चुनावी प्रचार सामग्री भरकर भेजा जा रहा है। इस मामले में चुनाव आयोग भी मूकदर्शक बना हुआ है।

बीजेपी कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ी/ फोटो: सोशल मीडिया 
बीजेपी कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ी/ फोटो: सोशल मीडिया 

आम जनता ऐसी स्थिति में पारदर्शिता से चुनाव की उम्मीद कैसे कर सकती है? सवाल यह भी है कि क्या चुनाव आयोग भी बीजेपी सरकार के आगे नतमस्तक हो गया है, अगर ऐसा नहीं है तो अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

सूबे के 652 निकायों के लिए तीन चरण में 22, 26 और 29 नवंबर को मतदान होगा। सभी निकायों की मतगणना 1 दिसंबर को होगी। एक मात्र कौशाम्बी की भरवारी नगर पालिका परिषद् के चुनाव नहीं होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 10 Nov 2017, 8:11 PM