मुख्य सचिव मारपीट मामलाः फंस सकते हैं ‘आप’ के 2 और विधायक, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने आप के दो अन्य विधायकों को पूछताछ के लिए तलब किया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई मारपीट के मामले पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दो और विधायकों को तलब किया है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए ‘आप’ के विधायक नितिन त्यागी और राजेश ऋषि को बुलाया है।

मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी की रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आपात बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल ने उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और और प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार रहे वीके जैन ने अपने बयान में कहा है कि उनके सामने मुख्य सचिव के साथ मारपीट हुई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि जिस समय अंशु प्रकाश के साथ मारपीट हो रही थी, उस समय सीएम केजरीवाल खुद भी मौजूद थे। उनके अनुसार मुख् सचिव के साथ मारपीट के समय डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।

वीके जैन के बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने सफाई देते हुए कहा था के वीके जैन ने पुलिस के दबाव में अपना बयान बदला है। मुख्य सचिव पर हमले के बाद आईएएस एसोसिएशन ने दिल्ली में काम का बहिष्कार कर रखा हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia