खुद को आज का चाणक्य बताने वालों की नीति ने की देश की दुर्दशाः उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना को दिए एक साक्षात्कार में विभिन्न मुद्दों पर अपनी पार्टी और बीजेपी के बीच संबंधों पर अपनी राय रखी। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि खुद को आज का चाणक्य कहने वालों की नीति से देश की हालत खराब हुई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुखपत्र सामना को दिए साक्षात्कार में केंद्र की मोदी सरकार और उसकी नीतियों पर जमकर निशाना साधा। मोदी सरकार के खिलाफ संसद में पेश अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के पक्ष में मतदान नहीं करने पर शिवसेना प्रमुख ने कहा उनकी पार्टी शुरू से सरकार में रहकर उसकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रही है। ठाकरे ने कहा कि सबसे पहले शिवसेना ने ही नोटबंदी और जीएसटी के खिलाफ आवाज उठायी थी। शिवसेना भारतीय जनता की मित्र है, किसी एक पार्टी की नहीं। उन्होंने कहा कि शिवसेना मंत्रिमंडल में शामिल है इसकी वजह यह है कि पिछले लोकसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन था। उस समय लगा था कि जो हालात हैं कोई उसमें परिवर्तन करेगा। देश की जनता की तरह हमें भी उम्मीदें थीं। लेकिन देश की गरीब जनता के खिलाफ अगर कुछ होगा तो सत्ता में होने के बावजूद हम विरोध करेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को चाणक्य मानते हैं, वे आधुनिक चाणक्य हैं। वे अपनी नीति का इस्तेमाल देश के लिए करते हैं या पार्टी के लिए, यह बहुत अहम है। खुद की पार्टी को बढ़ाने के लिए चाणक्य नीति की आवश्यक्ता नहीं। ठाकरे ने आगे कहा, एक और नीति है, गोएबल्स की नीति। चाणक्य के समय चुनाव नहीं होते थे, लेकिन गोएबल्स के समय होते थे। आज जिस नीति का प्रयोग हो रहा है वह गोएबल्स को भी पछाड़ने वाली नीति है। शिवसेना प्रमुख ने बीजेपी नेतृत्व पर बिफरते हुए आगे कहा, उन्हें क्या लगता है कि सिर्फ वे ही देशप्रेमी हैं और बाकी सभी देशद्रोही हैं। सरकार में जो बैठे वो देशप्रेमी और सरकार के विरोध में जो बोले वो देशद्रोही ? ये नहीं भूलना चाहिए कि संसद में निर्वाचित होकर आने वाले हर एक सदस्य को जनता ने चुनकर भेजा है।

शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि गाय की रक्षा के नाम पर भारत अब विश्व में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश बन गया है और सभी को इसके लिए शर्मिदा होना चाहिए। उन्होंने कहा, “जी हां, बिल्कुल, हमें हमारी गाय माता की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन मेरी मां का क्या? यह हिंदुत्व नहीं है।”

महाराष्ट्र के स्कूलों में राज्य सरकार द्वारा भागवत गीता बांटे जाने को समस्याओं से ध्यान बंटाने वाला कदम बताते हुए उद्धव ठाकरे ने पूछा कि क्या महाराष्ट्र और देश भर में जितने कॉन्वेंट स्कूल हैं, वहां भी गीता बांटी जाएगी। शिवसेना के हिंदुत्व को कमजोर करने और उसमें सेंध मारने का आरोप लगाते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि आज जो लोग भी खुद को चाणक्य समझ रहे हैं, उनकी भेद-नीति क्या है, इसपर सभी हिंदुओं को विचार करना चाहिए। मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन परियोजना पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि वे मोदी के सपने के लिए आम जनता के सपनों के लिए लड़ रहे हैं। बुलेट ट्रेन पर उन्होंने कहा कि क्या सरकार सिर्फ एक ही काम करेगी या और भी कुछ है करने को जनता के लिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Jul 2018, 5:01 PM