परीक्षा पर चर्चा से पहले अपनी डिग्री दिखाएं पीएम मोदी, प्रकाश राज का तंज

अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले और बीजेपी सरकार के मुखर विरोधी बॉलिवुड एक्टर प्रकाश राज ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रकाश राज ने पीएम मोदी से अपनी डिग्री दिखाने को कहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले और बीजेपी सरकार के मुखर विरोधी बॉलिवुड एक्टर प्रकाश राज ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रकाश राज ने पीएम मोदी से अपनी डिग्री दिखाने को कहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले अपनी डिग्री दिखाएं और उसके बाद छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करें। प्रकाश राज ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ‘परीक्षा पर चर्चा करने से पहले डिग्री का कागज दिखाओ।’

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम होने वाले हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को इन एग्जाम में बैठने वाले कुछ छात्रों से परीक्षा पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले छात्रों के सवालों का जवाब दिया। दसवीं और बाहरवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है, इसको लेकर पीएम मोदी ने छात्रों को तनावमुक्त होकर परीक्षा में बैठने की सलाह दी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में अपने संबोधन में सोमवार को कहा कि छात्रों को प्रकृति और जीवन के बीच संतुलन बनाना चाहिए। छात्रों की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपनी जैविक घड़ी के अनुसार पढ़ाई-लिखाई करनी चाहिए।

प्रकाश राज इससे पहले भी कई बार केंद्र सरकार पर जुबानी हमला कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव में प्रकाश राज को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करते देखा गया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, मैं पीएम मोदी के खिलाफ नहीं हूं, मैं उनके मुद्दों के खिलाफ हूं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */