प्रियंका बोलीं- सैफुद्दीन सोज के साथ हो रहा कैदी जैसा सलूक, लोकतंत्र को कुचल रही सरकार, कश्मीर में तानाशाही कायम

जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज की नजरबंदी को लेकर प्रियंका गांधी ने केंद्र पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि सैफुद्दीन सोज के साथ कैदी जैसा व्यवहार हो रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज की नजरबंदी का मामला लगातार तूल पकड़ने लगा है। अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सैफुद्दीन सोज की नजरबंदी को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि केंद्र सरकार सैफुद्दीन सोज के साथ कैदी जैसा व्यवहार कर रही है।

इसे भी पढ़ें- डॉ. कफील की रिहाई के लिए पत्नी ने सोशल मीडिया पर चलाया अभियान, कांग्रेस कर चुकी है मोदी और योगी से मांग

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सैफुद्दीन सोज साहब ने भारतीय लोकतंत्र की प्रक्रियाओं को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है। उनके साथ कैदी सा व्यवहार करके बीजेपी सरकार लोकतंत्र को कुचल रही है। प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक साल से तानाशाही कायम है। मैं सरकार को याद दिलाना चाहती हूँ कि भारत एक लोकतंत्रात्मक गणराज्य है।

गौरतलब है कि पिछले साल 5 अगस्त से ही सैफुद्दीन सोज को घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का आरोप है कि उन्हें नजरबंद करके रखा गया है।आपको बता दें, सैफुद्दीन सोज के बेटे सलमान ने आरोप लगाया था कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोली है। सैफुद्दीन सोज नजरबंद हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया गया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के मूमेंट पर कोई पाबंदी नहीं है।

इससे पहले बीते दिनों ही सैफुद्दीन सोज ने कहा था कि अब केंद्र सुप्रीम कोर्ट से भी झूठ बोल रहे हैं कि मैं एक आजाद आदमी हूं। मैं इसके लिए कोर्ट जाऊंगा। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन उसके आवास पर तैनात पुलिस कर्मी उसे बाहर जाने से रोक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जगह पुलिस स्टेट बन गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */