अर्थव्यवस्था की हालत पतली, घट रहे हैं रोजगार, शासन करने वाले मस्त, जनता हर मोर्चे पर त्रस्त: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की हालत एकदम पतली है। सेवा क्षेत्र औंधे मुंह गिर चुका है। रोजगार घट रहे हैं। शासन करने वाला अपने में ही मस्त हैं, जनता हर मोर्चे पर त्रस्त है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “बीजेपी सरकार से ये सवाल तो सबको पूछना चाहिए कि उसके कार्यकाल में किसकी भलाई हो रही है। प्रधानमंत्री जी ने अमेरिका जाकर अपनी ‘हाउडी मोदी’ तो कर आए लेकिन अमेरिका ने वहां काम करने की इच्छा रखने वाले भारतीय लोगों के एच-1बी वीजा खारिज करने में बढ़ोत्तरी कर दी।”

प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, “देश में अर्थव्यवस्था की हालत एकदम पतली है। सेवा क्षेत्र औंधे मुंह गिर चुका है। रोजगार घट रहे हैं। शासन करने वाले अपने में ही मस्त हैं, जनता हर मोर्चे पर त्रस्त है।”


इससे पहले प्रियंका गांधी ने रोजगार और ‘हाउडी मोदी’ पीएम मोदी द्वरा दिए गए बयान लेकर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “विदेशों में जाकर सब चंगा सी कहने से सब ठीक तो नहीं हो जाएगा। कहीं से भी रोजगार बढ़ने, नए रोजगार पैदा होने की खबर नहीं आ रही। नामी गिरामी कम्पनियों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है। चंगा सी बोलने वाले हैं एकदम चुप सी। क्यों?”

उत्तर प्रदेश में पीएफ घोटाले के मुद्द् पर कांग्रेस महासचि लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “उत्तर प्रदेश में आज हर सरकारी विभाग का कर्मचारी ये सोच कर परेशान है कि उसकी मेहनत की कमाई सुरक्षित भी है या नहीं। डीएचएफथ-पीएफ घोटाले के बाद एक बात साफ है कि भाजपा सरकार ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से कर्मचारियों का पैसा घोटाले की भेंट चढ़ा दिया।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 07 Nov 2019, 11:31 AM