प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर तंज, बोलीं- शासन में भ्रष्टाचार करने वाली बड़ी मछलियों को खूब ‘टॉलरेट' किया जा रहा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि " यूपी में शिक्षा विभाग में इतने बड़े-बड़े फर्जीवाड़े हो रहे हैं तो क्या विभाग के मंत्री की जानकारी में ये नहीं था? क्या मुख्यमंत्री कार्यालय को इसकी भनक भी नहीं लगी?

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

उत्तर प्रदेश में शिक्षा भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। रविवार को भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट कर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि " शिक्षा विभाग में इतने बड़े-बड़े फर्जीवाड़े हो रहे हैं तो क्या विभाग के मंत्री की जानकारी में ये नहीं था? क्या मुख्यमंत्री कार्यालय को इसकी भनक भी नहीं लगी?" । प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि "हैरानी की बात है जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले बड़ी मछलियों के भ्रष्टाचार को खूब टॉलरेट कर रहे हैं"।

इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर: देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 11929 नए केस, 311 की मौत, कुल संक्रमित 320922, अब तक 9195 की गई जान

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 'अनामिका शुक्ला' के नाम से अलग-अलग टीचरों के नौकरी करने का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, आजमगढ़ जिले में भी प्रीति यादव के नाम पर दो जगह नौकरी का मामला पकड़ा गया है, जबकि बताया जा रहा है कि असली प्रीति यादव बेरोजगार है। इससे पहले प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में योगी सरकार को निशाने पर लिया था। प्रियंका गांधी ने ट्वीट में यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कस्तूरबा विद्यालय की नियुक्तियों में घोटाला सामने आने के बाद तो शिक्षा विभाग में अन्य घोटालों की परतें खुलने लगीं। अब परिषदीय विद्यालयों में फर्जी नियुक्तियों का मामला। नियुक्तियां 2018 में हुईं. दो साल तक ये सब चलता रहा. सच सामने आना चाहिए कि नहीं?

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका के 25 स्कूलों में एक साथ काम कर 1 करोड़ रुपये का वेतन लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसके बाद से पुलिस ने ऐसी महिलाओं को पकड़ा है जो अनामिका शुक्ला के नाम पर इन स्कूलों में कार्यरत थीं। इसी सिलसिले में मैनपुरी से अनिता देवी को गिरफ्तार किया गया जो अनामिका शुक्ला के नाम पर काम कर रही थी। हालांकि, अभी भी उस असली अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है जिसने इतने बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia