गंगा यात्रा के दौरान प्रियंका का पीएम मोदी पर निशाना, बोलीं- चौकीदार तो अमीरों के होते हैं

प्रयागराज से वाराणसी के असी घाट तक 140 किलोमीटर लंबी अपनी 3 दिवसीय बोट यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी इसी तरह कई जगह रुक कर वहां के लोगों से बात करेंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश से आज आगामी लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत की है। प्रियंका ने इस अभियान की शुरुआत प्रयागराज से की है, जहां से चलने के बाद प्रियंका अपने पहले पड़ाव दुमदुमा घाट पर रुकीं हैं। दुमदुमा घाट पर प्रियंका ने वहां के लोगों से मुलाकात की। प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए वहां के लोगों से किसानों को होने वाली दिक्कतों और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात की।

प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले कुछ समय में किसानों को काफी दिक्कतें हुई हैं, देश के युवा आज बेरोजगार घूम रहे हैं। देश की सरकार किसानों की मदद के लिए सामने नहीं आ रही है। इसके अलावा प्रियंका ने कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों-अरबों रुपये अपने उद्योगपति मित्रों को दे दिए।

पीएम मोदी द्वारा चौकीदार शब्द के इस्तेमाल पर प्रियंका गांधी ने कहा, “उनकी मर्जी अपने नाम के आगे क्या लगाएं। मुझे एक किसान भाई ने कहा कि देखिए चौकीदार तो अमीरों के होते हैं, हम किसान तो अपने खुद के चौकीदार होते हैं।”

अपनी गंगा यात्रा के दौरान जब प्रियंका गांधी गंगा किनारे बसे एक गांव में पहुंची तो वहां हर वर्ग के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

यहां के लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “वो समझते हैं कि आपको गुमराह करके सत्ता में रहेंगे, सारी संस्थाओं को अपने कंट्रोल में रखना चाहते हैं। ऐसे कोई देश नहीं चल सकता। ये देश आपका है, इस देश की हिफाजत आप करेंगे।”

बता दें कि प्रियंका गांधी प्रयागराज से वाराणसी के असी घाट तक 140 किलोमीटर लंबी अपनी 3 दिवसीय बोट यात्रा के दौरान इसी तरह कई जगह रुक कर वहां के लोगों से बात करेंगी ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia