अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए धमाके में 3 की मौत, करीब 20 घायल, सीएम अमरिंदर सिंह ने मुआवजे का किया ऐलान

अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए धमाके में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने और घायलों का इलाज मुफ्त में कराने का ऐलान किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के अमृतसर के निरंकारी भवन में ग्रेनेड से हमला हुआ है। ग्रेनेड धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। धमाके के बाद निरंकारी भवन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे निरंकारी भवन को घेर लिया। घायलों को अमृतसर के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

निरंकारी भवन में धमाके के बाद आईजी सुरेंद्र पाल सिंह परमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त निरंकारी भवन में करीब 250 लोग धार्मिक कार्य में जुटे हुए थे। धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है और करीब 15-20 लोग घायल हो गए हैं। प्राथमिक सूचना के अनुसार, दो लोग आए निरंकारी भवन में ग्रेनेड फेंकर फरार हो गए।”

धमाके में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए राज्य के मख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने और घायलों का इलाज मुफ्त में कराने का ऐलान किया है।

धमाके के बाद निरंकारी भवन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। निरंकारी भवन के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। ब्लास्ट के पीछे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों का हाथ बताया जा रहा है। बातया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आए और निरंकारी भवन में ग्रेनेड फेंकर फरार हो गए। ग्रेनेड फेंकने वाले युवक कौन थे फिलहाल इस बात की खबर नहीं लग पाई है। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस फरार युवकों की तलाश में जुट गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए अमृतसर में नाकेबंदी की जा रही है। जगह-जगह तलाशी अभयान चलाया जा रहा है।

अमृतसर के निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले की पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले का मकसद पंजाब की शांति को भंग करना है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर रहेंगी और प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए साथ मिलकर काम करेंगी। जाखड़ ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की है।

अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में निरंकारी आश्राम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Nov 2018, 3:03 PM