पंजाब: नवांशहर जिला बना मिसाल, पहला ऐसा कोरोना हॉटस्पॉट, जहां से कोरोना का हुआ सफाया!

कोरोना से पीड़ित नवांशहर के 18 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 17 लोगों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी थी, 18वें शख्स की रिपोर्ट भी नेगेटिव ही आई है। इस रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद नवांशहर पंजाब का कोरोना को हराने वाला पहला जिला बन गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देशभर में चल रहे कोरोना संकट के बीच पंजाब के नवांशहर से राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, कोरोना से पीड़ित नवांशहर के 18 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 17 लोगों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी थी, 18वें शख्स की रिपोर्ट भी नेगेटिव ही आई है। इस रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद नवांशहर पंजाब का कोरोना को हराने वाला पहला जिला बन गया है।

इसे भी पढ़ें- पालघर मॉब लिंचिंग वीडियो में ‘ओए बस’ को कर दिया ‘शोएब बस’, आरोपियों में एक भी मुस्लिम नहीं : महाराष्ट्र गृहमंत्री

पंजाब का नवांशहर बना मिशाल

बता दें, पंजाब का नवांशहर वह जिला है, जहां से कोरोना ने राज्य में अपने पैर पसारने शुरू किए थे और नवांशहर कोरोना का गढ़ बन गया था। यहां के गांव पठलावा के बलदेव सिंह की 18 मार्च को कोरोना वायरस से पहली मौत हुई थी। उसकी मौत से अगले दिन पता लगा था कि उसे कोरोना था। जैसे ही कोरोना की पुष्टि हुई, प्रशासन ने जांच की और 23 व्यक्ति सकारात्मक पाए गए। पठलावा के बुज़ुर्ग बलदेव सिंह से शुरू हुई यह बीमारी लगातार जिले में फैल रही थी लेकिन प्रशासन और सेहत विभाग ने सख्ती से काम लेते हुए इस पर काम किया। हालांकि बलदेव सिंह की मौत हो गई थी लेकिन उनके परिवार के पीड़ित सदस्यों सहित सभी मरीज़ इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।


पंजाब में अबतक कोरोना के कितने मामले ?

पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हो गई है। पंजाब में अब तक कोरोना पाॅजिटिव केसों की संख्‍या 256 हो गई है। राज्‍य में अब तक 49 मरीज ठीक हुए हैं और 16 की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक राज्‍य में पहले हफ्ते में 52, दूसरे में 87, जबकि इस हफ्ते 59 केस आए। राज्य के छह जिले रेड जोन, 13 ऑरेंज जोन व तीन ग्रीन जोन में हैं। मोहाली में सर्वाधिक 62, जबकि जालंधर में 53 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। प्रदेश में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा चार लुधियाना में हैं। इसके बाद जालंधर, अमृतसर व मोहाली में दो-दो लोगों की जान गई है, जबकि पठानकोट, नवांशहर, होशियारपुर, गुरदासपुर, रूपनगर व बरनाला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

देशभर की क्या है स्थिति ?

वहीं देशभर की स्थिति की बात की जाए तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 19984 पहुंच गई है। अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्राल के अनुसार, देश में कोरोना के 15474 केस सक्रिय हैं। वहीं, 3870 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1383 मामले सामने आए हैं। इसी 24 घंटे के भीतर 50 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। महाराष्ट्र में अब तक 5218 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 251 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 722 लोग को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, कोरोना से प्रभावित राज्यों में गुजरात दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2178 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक 90 लोगों की जान जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना मरीजों के लिए घातक बनी ट्रंप की ‘गेमचेंजर’ दवा! इसके इस्तेमाल से हो रही है ज्यादा मौतें: रिपोर्ट

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia