‘मिशन शक्ति’ के लिए डीआरडीओ को राहुल गांधी, अखिलेश और मायावती ने दी बधाई, जानिए पीएम मोदी को क्या कहा

इस उपलब्धि पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेतओं ने डीआरडीओ को बधाई दी है, वहीं पीएम मोदी पर तंज भी कसा है। राहुल गांधी ने कहा, ‘बहुत अच्छे डीआरडीओ, हमें आपके काम पर गर्व है। मैं प्रधानमंत्री को वर्ल्ड थिएटर डे की बधाई देना चाहूंगा।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत अतंरिक्ष में एंटी मिसाइल से लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता पाने वाला विश्व का चौथा देश बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (बुधवार) ऐलान किया कि भारत ने अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज करा लिया है। इस उपलब्धि पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेतओं ने डीआरडीओ को बधाई दी है, वहीं पीएम मोदी पर तंज भी कसा है। राहुल गांधी ने कहा, 'बहुत अच्छे डीआरडीओ, हमें आपके काम पर गर्व है। मैं प्रधानमंत्री को वर्ल्ड थिएटर डे की बधाई देना चाहूंगा।'

वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि, 'मोदी घंटे भर तक टीवी पर रहे, उन्होंने देश का ध्यान जमीनी मुद्दों से हटाया।' अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाने का भी आरोप लगाया है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘आज नरेन्द्र मोदी मुफ्त में घंटा भर टीवी पर रहे और उन्होंने आकाश की ओर इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा जैसे जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया।'

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी इस सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी है। तो वहीं पीएम मोदी पर इसका इस्तेमाल चुनावी लाभ के लिए करने का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को भी कहा है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सैटेलाइट मार गिराये जाने का सफल परीक्षण करके देश का सर ऊंचा करने के लिए अनेकों बधाई। लेकिन इसकी आड़ में पीएम श्री मोदी द्वारा चुनावी लाभ के लिये राजनीति करना अति-निन्दनीय। चुनाव आयोग को इसका सख्त संज्ञान अवश्य लेना चाहिए।“

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'मिशन शक्ति की सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई। इसकी बुनियाद यूपीए सरकार के दौरान 2012 में पड़ी थी।'

रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'पंडित जवाहरलाल नेहरू और विक्रम साराभाई के नजरिए की वजह से भारत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यह भारत के लिए गौरव का क्षण है।'

कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आईएसआरओ के वैज्ञानिकों को इस सफलता के लिए सलाम किया है। प्रियंका ने कहा, 'अंतरिक्ष महाशक्ति बनने पर भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के वैज्ञानिकों के कार्य को सलाम! पंडित जवाहर लाल नेहरु और होमी जहांगीर भाभा की दूरदर्शिता को भी सलाम, जिसके कारण भारत आज दुनिया का चौथा अंतरिक्ष महाशक्ति बनने में सफल हो पाया। जय हिंद।'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 27 Mar 2019, 3:23 PM