कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी घोषित, राहुल ने वरिष्ठ नेताओं के साथ युवाओं पर भी जताया भरोसा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की नई वर्किंग कमेटी का गठन कर दिया है। इसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। नई कार्यकारिणी की पहली बैठक 22 जुलाई को होगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

विश्वदीपक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार शाम को पार्टी की नई कार्यकारिणी (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) का ऐलान कर दिया। पार्टी की इस अहम कमेटी में राहुल गांधी ने जहां अनुभवी नेताओं को जगह दी है, वहीं कई युवा नेताओं पर भी भरोसा जताया है। नई वर्किंग कमेटी में 23 पार्टी नेताओं को जगह दी गई है। इसके अलावा नई कमेटी में 18 स्थायी सदस्य और 9 विशेष आमंत्रित सदस्य भी रखे गए हैं।

23 सदस्यीय नई वर्किंग कमेटी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, एके एंटनी, अंबिका सोनी, ओमेन चांडी, तरुण गोगोई, सिद्धारमैया, आनंद शर्मा. हरीश रावत, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल, दीपक बाबरिया, तमरध्वज साहू, रघुवीर मीणा, गैयखंगम और अशोक गहलोत को जगह दी गई है।

कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी घोषित, राहुल ने वरिष्ठ नेताओं के साथ युवाओं पर भी जताया भरोसा

वहीं, दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बालासाहेब थोराट तारीक हमीद कर्रा, पीसी चाको. जितेंद्र सिंह, आरपीएन सिंह, पीएल पूनिया, रणदीप सिंह सुरजेवाला, आशा कुमारी, रजनी पाटिल, रांचंद्र खुंटिया, अनुग्रह नारायण सिंह, राजीव साटव, शक्तिसंह गोहिल, गौरव गोगोई और डॉ ए चेल्ला कुमार को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।जबकि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में के एच मुनियप्पा, अरुण यादव, दीपेंद्र हुड्डा, जितिन प्रसाद, कुलदीप बिश्नोई के अलावा इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस, इंडियन यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के अध्यक्षों और कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संयोजक को विशेष आमं6त सदस्य के तौर पर जगह दी गई है।

कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी घोषित, राहुल ने वरिष्ठ नेताओं के साथ युवाओं पर भी जताया भरोसा

कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी की खास बात ये है कि इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और जनार्दन द्विवेदी को जगह नहीं मिली है। जबकि वर्किंग कमेटी में शामिल किये गए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को इसके अलावा बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है और उन्हें असम का प्रभारी बनाया है।

गौरतलब है कि मार्च में हुए कांग्रेस अधिवेशन में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें कांग्रेस वर्किंग कमेटी के गठन के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अधिकृत किया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नई वर्किंग कमेटी के गट का ऐलान करते हुए 22 जुलाई को इसकी पहली बैठक बुलाई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 17 Jul 2018, 10:15 PM
/* */